फ़िरोज़ाबाद मेडिकल कॉलेज के शौ शैया अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही व वसूली के आरोप

फ़िरोज़ाबाद- मेडिकल कॉलेज फ़िरोज़ाबाद के शौ शैया अस्पताल में बीते दिन डिलीवरी के बाद 28 वर्षीय रजनी जैन की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि भर्ती के दौरान आनाकानी की गई और ऑपरेशन के बाद एक मेडिकल छात्रा द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने पर महिला की हालत बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने स्टाफ पर डिलीवरी के बाद बेटी हाथ मे देने से पहले दो हजार मांगे बताया जब रूपये दिये तब बेटी हाथ में दी रात वाले स्टाफ पर भी दो हजार रुपये मांगने का भी आरोप लगाया है। हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने इंजेक्शन लगाने और वसूली के आरोपों को गलत बताते हुए जांच की बात कही है। परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया और शव घर ले गए।