National-Budget 2025 के बाद अब किन शेयरों में बनेगा पैसा? एक्सपर्ट्स से समझिए आगे की स्ट्रेटेजी – #INA
![National-Budget 2025 के बाद अब किन शेयरों में बनेगा पैसा? एक्सपर्ट्स से समझिए आगे की स्ट्रेटेजी – #INA National-Budget 2025 के बाद अब किन शेयरों में बनेगा पैसा? एक्सपर्ट्स से समझिए आगे की स्ट्रेटेजी – #INA](http://images.moneycontrol.com/static-hindinews/2025/01/stocks8-1.jpg)
Budget 2025 के ऐलान के बाद अब किन सेक्टर्स में आगे ग्रोथ की संभावना है, यह साफ हो गया है। एक्सपर्ट्स की मानें तो अब आगे ऑटो, FMCG, हेल्थकेयर सेक्टर्स से जुड़े स्टॉक्स को यूनियन बजट 2025 से फायदा मिलने की उम्मीद है। केंद्रीय बजट में कंजप्शन को बढ़ावा देने, फाइनेंशियल इनक्लुजन को सुधारने और MSME, एग्रीकल्चर और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सपोर्ट करने पर जोर दिया गया है। इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के हेड ऑफ रिसर्च उत्सव वर्मा का मानना है कि बजट कंजप्शन बढ़ाने और प्राइवेट कैपेक्स में वृद्धि पर फोकस्ड है। यहां कुछ ऐसे स्टॉक्स सुझाए गए हैं, जिनमें एक्सपर्ट्स के मुताबिक बजट के बाद निवेश करने का मौका है।
Dabur
FMCG कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए नतीजों की घोषणा की। दिसंबर तिमाही में शहरी मांग में कमी के चलते कंपनी के नतीजे कमजोर रहे। इसके चलते ब्रोकरेज ने अपने टारगेट प्राइस में कटौती की। इसलिए, बजट उपायों से कंजप्शन बढ़ने की उम्मीद है, जिससे इस कंपनी को फायदा हो सकता है।
Maruti Suzuki India
CLSA ने CNG से चलने वाली कारों की लगातार मांग के कारण आउटपरफॉर्म कॉल के साथ स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस (12,631 रुपये प्रति शेयर से 13,446 रुपये प्रति शेयर) बढ़ा दिया। मारुति सुजुकी EV एडॉप्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नई पहलों का एक प्रमुख लाभार्थी है। यह 2025 में अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने के लिए तैयार है।
TVS Motors
जनवरी 2025 के शुरुआती तीन हफ़्तों में 2W इंडस्ट्री की मांग में जोरदार सुधार हो रहा है और वित्त वर्ष 25 के अंत तक इसके डबल डिजिट में बढ़ने की उम्मीद है। बजट घोषणा में अन्य इनोवेशन/कॉस्ट में कमी के उपायों के साथ, EV प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार होगा, जिसका लाभ TVS मोटर्स को मिलेगा। इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के रिसर्च हेड उत्सव वर्मा ने TVS मोटर्स को अपने पसंदीदा शेयरों में से एक बताया।
Apollo Hospitals
मेडिकल टूरिज्म पर सरकार का फोकस प्राइवेट हॉस्पिटल्स को लाभ पहुंचाएगा। मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के फाउंडर और चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर सौरभ मुखर्जी ने कहा, “सरकार का इरादा और अस्पताल बनाने का नहीं है, जिसका मतलब है कि प्राइवेट हेल्थकेयर सेक्टर में तेजी जारी रहेगी।”
Fortis Healthcare
बजट घोषणाओं से इस हेल्थकेयर सेक्टर की प्रमुख कंपनी को लाभ होगा। जेफरीज ने एक रिपोर्ट में कंपनी के लिए फेवरेबल आउटलुक पर बात की। कंपनी को अनुकूल बाजार प्रदर्शन, मरीजों की संख्या में वृद्धि (वॉल्यूम-ड्रिवन ग्रोथ) और मौजूदा अस्पतालों में नए बेड जोड़ने (ब्राउनफील्ड बेड एक्सपेंशन) से फायदा होने की उम्मीद है।
Bajaj Finance
बजट में क्रेडिट गारंटी बढ़ाने और योग्यता मानकों को लचीला बनाने की घोषणाएं छोटे बिजनेस को फाइनेंसिंग में अधिक सुविधा देंगी। इससे वे अपने कारोबार को बढ़ा सकेंगे। NBFC और HFC एमएसएमई (MSME) के लिए कर्ज की उपलब्धता बढ़ाने और वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएंगी। मोतिलाल ओसवाल सिक्योरिटीज के अनुसार, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल की साझेदारी भविष्य में बहुत बड़ी बन सकती है, क्योंकि एयरटेल के करीब 20 करोड़ ऐसे ग्राहक हैं, जो अभी तक बजाज फाइनेंस के साथ नहीं जुड़े हैं। इससे कंपनी को नई ग्रोथ के बड़े अवसर मिल सकते हैं।
Budget 2025 पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
केंद्रीय बजट 2025 की घोषणाओं को लेकर निवेशकों की राय यह रही कि यह मुख्य रूप से मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। खासतौर पर शून्य कर स्लैब को ₹7 लाख से बढ़ाकर ₹12 लाख करने से लोगों की आय पर कर का बोझ कम होगा। अजीत मिश्रा (SVP, Research, Religare Broking) के अनुसार इससे डिस्पोजेबल इनकम बढ़ेगी, जिससे कंजप्शन बढ़ सकता है।
गौरव दुआ (SVP & Head, Mirae Asset Sharekhan) कहते हैं कि 2025 में शेयर बाजार में कुछ गिरावट (Correction) देखने को मिल सकती है, खासकर छोटे और मझोले शेयरों (SMID Space) में। साथ ही, कुछ सेक्टरों में रोटेशन (Sector Rotation) हो सकता है, जहां निवेशक आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और चुनिंदा बैंकों की ओर रुख कर सकते हैं। इसके अलावा, बड़े कैपेक्स पर निर्भर सेक्टरों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च में कटौती की गई है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Budget 2025 के बाद अब किन शेयरों में बनेगा पैसा? एक्सपर्ट्स से समझिए आगे की स्ट्रेटेजी
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,