Tach – DeepSeek के बाद आ गया ChatGPT का एक और कॉम्पिटीटर, चीन में ही पैदा हुआ, अब अलीबाबा की एंट्री

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Alibaba AI Qwen 2.5 Max: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर ग्लोबल जंग शुरू हो गई है. डीपसेक के बाद चीनी दिग्गज अलीबाबा ने बुधवार को अपने ‘क्वेन 2.5’ (qwen 2.5) एआई मॉडल का नया वर्जन जारी किया है. कंपनी ने दावा किय…और पढ़ें

Alibaba ने लॉन्च किया नया AI मॉडल

हाइलाइट्स

  • अलीबाबा ने नया AI मॉडल Qwen 2.5-Max लॉन्च किया.
  • चीनी नववर्ष के पहले दिन हुआ लॉन्च.
  • GPT-4, DeepSeek-V3 और Llama-3.1-405B से भी बेहतर का दावा.

Alibaba AI Qwen 2.5 Max: भारत समेत दुनिया के कई देशों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) तेजी से अपने पैर पसार रहा है. एआई का इस्तेमाल कई सेक्टर में हो रहा है. इसी के साथ एआई पर ग्लोबल जंग शुरू हो गया है. हाल ही में चाइनीज स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) ने एक फ्री और ओपन सोर्स एआई मॉडल लॉन्च करके टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचा दिया था. अब चीन की टेक दिग्गज अलीबाबा (Alibaba) ने अपने ‘क्वेन 2.5’ एआई मॉडल का नया वर्जन Qwen 2.5-Max को लॉन्च किया है. दावा किया जा रहा है कि यह एआई मॉडल डीपसीक और चैटजीपीटी से भी बेहतर है.

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अलीबाबा ने इस मॉडल को लुनर न्यू ईयर (चीनी नववर्ष) के पहले दिन पेश किया. यह भी दावा किया गया है कि DeepSeek की बढ़ती लोकप्रियता का जवाब देने के लिए अलीबाबा ने अपने एआई मॉडल को जल्दबाजी में लॉन्च किया है.

Qwen 2.5-Max बनाम दूसरे एआई मॉडल
अलीबाबा की क्लाउड यूनिट ने अपने ऑफिशियल WeChat अकाउंट पर एक पोस्ट में दावा किया कि उनका नया एआई मॉडल GPT-4o (OpenAI), DeepSeek-V3 और Meta के Llama-3.1-405B जैसे एडवांस्ड एआई मॉडल्स से भी बेहतर प्रदर्शन करता है.

चीन में भी जंग
हाल ही में डीपसीक ने ऐपल के ऐप स्टोर पर पहला स्थान हासिल कर एआई की दौड़ में तहलका मचा द‍िया है. पहले DeepSeek-V3 मॉडल से पावर्ड डीपसीक का एआई असिस्टेंट आया. फिर इसका R1 मॉडल रिलीज हुआ. इसने सिलिकॉन वैली को चौंका दिया है और अमेरिका के बड़े टेक शेयरों में गिरावट आई. DeepSeek-R1 के रिलीज होने के दो दिन बाद टिकटॉक (TikTok) की पैरेंट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) ने भी अपने फ्लैगशिप एआई मॉडल का अपडेट जारी किया. बाइटडांस ने दावा किया कि उनका नया एआई मॉडल माइक्रोसॉफ्ट समर्थित OpenAI के o1 मॉडल से भी बेहतर प्रदर्शन करता है.

homebusiness

DeepSeek के बाद आ गया ChatGPT का एक और कॉम्पिटीटर, चीन में ही पैदा हुआ


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News