Entertainment: ‘झलक दिखला जा’ के बाद ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ की भी होगी घरवापसी? जानें क्या है पूरा मामला – #iNA

19 साल पहले सोनी टीवी पर अरशद वारसी के साथ बिग बॉस का पहला सीजन ऑन एयर हुआ था. लेकिन पहले ही सीजन में शो को मिली सफलता के बाद भी इस रियलिटी शो को कलर्स टीवी पर शिफ्ट किया गया था. सिर्फ बिग बॉस ही नहीं बल्कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ के साथ भी कुछ ऐसे ही हुआ था. ‘फियर फैक्टर इंडिया’ नाम से इस शो का पहला सीजन सोनी टीवी पर ऑन एयर हुआ था. फिर ये शो भी ‘फियर फैक्टर – खतरों के खिलाड़ी’ इस नए नाम के साथ नए चैनल यानी कलर्स टीवी पर ऑन एयर हुआ था. अब ये ख़बरें वायरल हो रही हैं कि लगभग दो दशकों के बाद ये दोनों रियलिटी शो सोनी टीवी पर ‘घरवापसी’ कर सकते हैं. आइए जान लेते हैं कि इसमें कितनी सच्चाई है.
कलर्स टीवी की तरह सोनी टीवी भी अपने रियलिटी शोज के लिए जाना जाता है. दो साल पहले ‘झलक दिखला जा’ और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ जैसे दो बड़े शो कलर्स टीवी से सोनी टीवी पर शिफ्ट हुए थे. इन दोनों शोज में से फ्रीमैंटल (प्रोडक्शन हाउस) के ‘झलक दिखला जा’ की शुरुआत सोनी टीवी से ही हुई थी. लेकिन 4 सीजन बाद इस शो ने कलर्स टीवी की तरफ रुख कर लिया था. इन दोनों बड़े शो के शिफ्ट होने के बाद से यानी पिछले दो साल से ये चर्चा हो रही है कि बिग बॉस ‘कलर्स टीवी’ से किसी और चैनल पर शिफ्ट हो सकता है.
We love we love Gauti
The OG Winner of the OG Season.
He gave us drama, swag, and unforgettable moments —
Gauti the OG, Season 8 the classic.#GautamGulati #OGWinner #BBKing #BiggBoss8 #GautiTheOG #BiggBoss@TheGautamGulati pic.twitter.com/Eo5y8hEW3J— S (@arataiwasaki_) April 18, 2025
सोनी टीवी के साथ स्टार प्लस भी है रेस में?
सिर्फ सोनी टीवी ही नहीं स्टार प्लस भी ‘बिग बॉस‘ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ को अपनी तरफ खींचने में उत्सुक है, क्योंकि लंबे समय से स्टार प्लस के पास कोई ऐसा रियलिटी शो नहीं है, जो ऑडियंस को अपनी तरफ खींच ले. अब जियो और हॉटस्टार में हुए मर्जर के बाद ये ट्रांजिशन भी बड़ी आसानी से हो सकता है. सूत्रों की मानें तो फिलहाल ‘बनिजय एशिया’ ने सोनी टीवी के साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है. लेकिन इन दो बड़ी फ्रेंचाइजी को दूसरे चैनल पर शिफ्ट करने के ऑप्शन पर फिलहाल प्रोडक्शन काम कर रहा है. रेटिंग और रैंकिंग की बात करें तो स्टार प्लस पर शिफ्ट होना इन रियलिटी शो के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है, क्योंकि फिलहाल ये चैनल नंबर वन पर है और सोनी टीवी रैंकिंग चार्ट पर सबसे आखिरी नंबर पर.
Eisha, Alice, and Avinash calling #KaranveerMehra “buddha” and “mara hua admi.” Im curious to see how they will perform if they participate in #KhatronKeKhiladi and how far theyll go. pic.twitter.com/V6UDu1EiGs
— aswathy (@Aswathi4877) October 22, 2024
सोनी टीवी पर रियलिटी शो की ‘भीड़’
जल्द सोनी टीवी पर शिल्पा शेट्टी के डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ का अगला सीजन ऑन एयर होने वाला है. ये शो 3 से 4 महीने तक चलेगा. अब अमिताभ बच्चन का ‘केबीसी’, श्रेया घोषाल का ‘इंडियन आइडल, मलाइका अरोड़ा का ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ और झलक दिखला जा’ इन सब रियलिटी शोज की भीड़ में सलमान खान का ‘बिग बॉस’ और रोहित शेट्टी का ‘खतरों के खिलाड़ी’ कैसे एडजस्ट होगा? ये मेकर्स के लिए सबसे बड़ा चैलेंज होगा.
‘झलक दिखला जा’ के बाद ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ की भी होगी घरवापसी? जानें क्या है पूरा मामला
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,