World News: पहलगाम अटैक के बाद कौन-कौन देश भारत के साथ खड़े नजर आए, ये है पूरी लिस्ट – INA NEWS

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो चुकी है. पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद जांच एजेंसियों से जांच शुरू कर दी है.राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस मिलकर बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है. यह हमला अनंतनाग जिले के बायसरान घास के मैदान में हुआ है. इस हमले के बाद पीएम मोदी सऊदी यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत आ गए. इस आतंकी हमले पर पूरी दुनिया ने दुख व्यक्त किया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फ़ोन करके पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की है.ट्रंप ने हमले की निंदा की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता के लिए तैयार है.
इटली की प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए भारत सरकार और यहां के लोगों के साथ एकजुटता की बात कही. मेलोनी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना भी जाहिर की.
भारत के साथ खड़े ये देश
बांग्लादेश देश हमले पर दुनिया भर के कई देश भारत के साथ खड़े हैं, इनमें ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूरोपीय यूनियन, फ्रांस, इजराइल, जर्मनी, गुयाना, रसिया, इटली, न्यूजीलैंड, टर्की, यूक्रेन,Moldova,पनामा, तुर्की ,Estonia, श्रीलंका, UAE,जापान, अर्जेंटीना, चिली, ईरान, थाईलैंड, अफगानिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश समेत कई देश भारत के समर्थन में खड़े नजर आए. इसके साथ ही मदद का भरोसा भी दिया है.
भारत के साथ खड़ा आस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा कि मैं जम्मू-कश्मीर में रात भर निर्दोष नागरिकों पर हुए आतंकी हमले से स्तब्ध हूं. इस हिंसा का कोई औचित्य नहीं है और ऑस्ट्रेलिया इसकी निंदा करता है. हमारी संवेदनाएं घायलों, शोकाकुल परिवारों के साथ हैं.
I am shocked by the horrific terror attack on innocent civilians in Jammu and Kashmir overnight.
There is no justification for this violence and Australia condemns it.
Our hearts go out to the injured, to those mourning loved ones and to everyone in Australia touched by this
— Anthony Albanese (@AlboMP) April 22, 2025
डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना बहुत भयानक है. डेनमार्क भारत के साथ खड़ा है और आतंकवाद के सभी कार्यों की कड़ी निंदा करता है. हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों और प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं.
PM Mette Frederiksen:
Terrible news from Pahalgam. Denmark stands with India and strongly condemns all acts of terrorism. Our condolences to the victims of the attack and their families and loved ones.— Statsministeriet (@Statsmin) April 22, 2025
आतंकवाद के खिलाफ साथ लड़ेंगे
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से संपर्क कर गहरी संवेदना और आतंक के खिलाफ सहयोग की प्रतिबद्धता जताई है.रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस हमले को क्रूर और अमानवीय करार देते हुए कहा कि इसका कोई मतलब नहीं हो बनता है.
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए आगे लिखा कि प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी मैं आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने में भारतीय साझेदारों के साथ सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराना चाहता हूं. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी सच्ची सहानुभूति है.
क्या बोलीं यूरोप की राष्ट्रपति उर्सुला वॉन डेर लेयेन?
यूरोप की राष्ट्रपति उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने कई मासूम लोगों की जान ले ली है. मेरी संवेदनाएं शोक मना रहे हर भारतीय के साथ हैं. मैं जानता हूं कि भारत की भावना अटूट है. आप इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से खड़े रहेंगे और यूरोप आपके साथ खड़ा रहेगा.
यूरोपीय संघ आतंकवाद के खिलाफ दृढ़- एस्टोनिया pm
एस्टोनिया की प्रधानमंत्री काजा कालास ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज हुए जघन्य आतंकवादी हमले की निंदा करती हूं, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई. हमारी गहरी संवेदनाएं पीड़ितों, उनके परिवारों और भारत के लोगों के प्रति हैं. यूरोपीय संघ आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ है.
I condemn todays heinous terrorist attack in Pahalgam, Jammu and Kashmir, which claimed many innocent lives.
Our deep condolences go to the victims, their families and the people of India.
The EU stands firm against terrorism.
— Kaja Kallas (@kajakallas) April 22, 2025
भारत के साथ खड़ा इज़राइल
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं , जिसमें दर्जनों निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ाई में इज़राइल भारत के साथ खड़ा है.
My dear friend @narendramodi,
I am deeply saddened by the barbaric terrorist attack in #Pahalgam, Jammu & Kashmir, that killed and injured dozens of innocents.
Our thoughts and prayers are with the victims & their families.
Israel stands with India in its fight against terrorism.— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) April 22, 2025
क्या बोले कीर स्टार्मर
ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर ने कहा कि कश्मीर में हुआ भयानक आतंकवादी हमला बेहद विनाशकारी है. मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों, उनके प्रियजनों और भारत के लोगों के साथ हैं.
The horrific terrorist attack in Kashmir today is utterly devastating.
My thoughts are with those affected, their loved ones, and the people of India.
— Keir Starmer (@Keir_Starmer) April 22, 2025
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि इस जघन्य आतंकी हमले ने कई मासूम लोगों की जान ले ली. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और दुख में डूबे हर भारतीय के प्रति गहरी संवेदना जताई. उन्होंने कहा कि भारत की भावना अटूट है. आप इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से खड़े रहेंगे और यूरोप भी भारत के साख खड़ा है.
पहलगाम अटैक के बाद कौन-कौन देश भारत के साथ खड़े नजर आए, ये है पूरी लिस्ट
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,