आगरा:17 मित्र राष्ट्रों के 132 एनसीसी कैडेड्स सहित 23 अधिकारियों ने किया लाल किला और ताजमहल का दीदार

आगरा। एनसीसी महानिदेशालय के तत्वावधान मे आयोजित (वाईईपी) यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के रूप मे 17 मित्र देशों के 132 कैडेट्सो के साथ 23 अधिकारियों ने आगरा किला सहित ताजमहल का दीदार किया एनसीसी 1यूपी बटालियन के कार्यवाहक कमान अधिकारी एस सुबीर कुमार के अनुसार 17 देशों के प्रतिनिधिमंडल मे सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम,भूटान, कजाकिस्तान, किर्गिज़ गणराज्य, मालदीव, नेपाल, रूस, वियतनाम, फिजी, इंडोनेशिया, मलेशिया, मॉरीशस, मंगोलिया, मोज़ाम्बिक, सेशेल्स, युगांडा एवं भारत सहित 17 मित्र देशों के 132 कैडेट्स, 23 अधिकारी और ,35 भारतीय कैडेट्स शामिल रहे। कर्नल एस सुबीर ने बताया कि वाईईपी का उद्देश्यविश्व के विभिन्न देशों के युवाओं के बीच एक दूसरे की संस्कृति का आदान-प्रदान करना है।
आगरा में डीजीएनसीसी और एडीजी यूपी एनसीसी निदेशालय की ओर से अधिकारी प्रतिनिधियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। आगरा एनसीसी ग्रुप के प्रोटोकॉल के अनुसार यात्रा का आयोजन आगरा एनसीसी ग्रुप की 1 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा नागरिक प्रशासन, आगरा के निकट समन्वय में किया गया। प्रतिनिधिमंडल में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले भारतीय कैडेट्स के साथ- साथ डीईआई (दयालबाग एजूकेशनल इंस्टीट्यूट ) दयालबाग आगरा की कैडेट अंडर ऑफिसर कृति नौटियाल भी शामिल रही। 18 जनवरी को आगरा आए प्रतिनिधिमंडल ने आगरा किला का भ्रमण किया अगले दिन प्रतिनिधिमंडल ने ताजमहल का दीदार किया । विदेशी कैडेट्स को ‘समर से समृद्धि की ओर’ साइक्लोथॉन टीम का हिस्सा बनने वाले यूपी एनसीसी निदेशालय के कैडेट्स के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिला ताजमहल का दीदार करने के बाद दिल्ली मे होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह मे शामिल होने के लिए कैडेट्स का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना हो गए। प्रतिनिधिमंडल के आगरा भ्रमण के दौरान कर्नल पीके मिश्रा, सूबेदार मेजर बलदेव सिंह, सूबेदार नरेंद्र कुमार, सूबेदार होशियार सिंह, कृष्णा, ओम बहादुर ठाकुरी, विक्रमजीत, हवलदार रघुवीर, दिलीप, हुकुम, पवन श्रेष्ठा, विनय आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे। अजीत कुमार कुशवाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News