आगरा : 4300 रुपए लेकर अस्पताल में बच्चे को लगाई एक्सपायर वैक्सीन, परिजनों ने किया हंगामा पार्षद दे रहा है कोई कार्यवाही ना करने की धमकी
आगरा। कमला नगर क्षेत्र स्थित एक अस्पताल संचालक ने लापरवाही के चलते एक बच्चे की जान के साथ खिलवाड़ किया। बच्चे को एक्सपायर वैक्सीन लगा दी जानकारी होने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। बच्चे के परिजनों ने कमला नगर थाने में अस्पताल संचालक डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।
प्रतीक गर्ग पुत्र पंकज गर्ग निवासी कावेरी कुंज अपने 26 माह के बेटे तानुष गर्ग को लेकर कमला नगर स्थित मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर सेंटर में वैक्सीन लगवाने पहुंचे। अस्पताल डॉक्टर सुनील अग्रवाल व डॊ. संध्या अग्रवाल द्वारा संचालित किया जाता है। पंकज वहां अपने बच्चे को वैक्सीन लगवाने गए थे। बच्चे के पिता प्रतीक का बताया कि 4300 रुपये लेकर डॉ द्वारा उनके बच्चे को एक्सपायर वैक्सीन लगा दी गई। जो वैक्सीन लगाई गई थी उसके कवर को उन्होंने ऐसे ही देख लिया कि कहीं वैक्सीन एक्सपायर तो नहीं है। लेकिन देखने पर वह एक्सपायर ही निकली। वह दो महीने पहले एक्सपायर हो चुकी थी इसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा शुरू कर दिया जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो मे परिजन बोल रहे हैं कि एक्सपायरी वैक्सीन हमारे बच्चे को कैसे लग गई। इस पर डॉक्टर कह रहे हैं कि उनसे गलती हुई है।
परिजनों ने डॊक्टर से लिखित में भी लिया है कि एक्सपायर वैक्सीन लगाई गई है। डॊक्टर ने लिखा कि धोखे से एक्सपायर वैक्सीन लग गई है। इससे अगर बच्चे को कुछ भी होता है तो जिम्मेदारी मेरी होगी। एक्सपायर वैक्सीन लगने के बाद बच्चे को कुछ हो ना जाये इस चिंता में परिजन बुरी तरह घबराए हुए हैं रो- रो कर उनका बुरा हाल हैं। प्रतीक का कहना था कि किसी एक पार्षद का भी उनके पास फोन आ रहा है जो दलाली की बात कहकर धमकी देते हुए अंदाज मे कोई भी पुलिस कार्रवाई ना करने की बात कह रहा है। प्रतीक ने बताया कि थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी है। पुलिस पर भी कुछ सत्ताधारी व स्थानीय लोगों का दबाव है। अब देखना यह होगा कि क्या ऐसे गैर जिम्मेदार डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज होगा या नहीं पुलिस द्वारा कार्यवाही ना होने के कारण ही ऐसे लापरवाह डॉक्टरो के हौसले बुलंद होते है जो कि मासूम लोगों की जिंदगियों से खिलबाड़ करते है। अजीत कुमार कुशवाह