Ahoi Ashtami 2024 Wishes & Quotes in Hindi: अहोई अष्टमी पर अपने परिजनों को भेजें ये चुनिंदा शुभकामना संदेश #INA
Ahoi Ashtami 2024 Wishes & Status In Hindi: अहोई अष्टमी का त्योहार उत्तर भारत में मनाया जाता है.ये व्रत माताएं अपने बच्चों की दीर्घायु और मंगलकामना के लिए रखती हैं. जिस तरह करवा चौथ पर महिलाएं अपने पतियों की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं, अहोई अष्टमी पर माताएं अपनी संतान के लिए सुबह से शाम तक व्रत रखती हैं.इस दिन माताएं अपनी संतान के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और रात के समय तारों का अघर्य देने के बाद ही व्रत खोलती हैं. इस साल अहोई अष्टमी का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. अहोई अष्टमी के शुभ मौके पर आप अपनों को इन चुनिंदा संदेश को भेज सकती हैं.
अहोई अष्टमी विशेस इन हिंदी (Ahoi Ashtami Wishes in Hindi)
सबकी संतानों पर बना रहे मां अहोई का आशीष
आओ मिलकर नवाये मैया के चरणों में शीश
अहोई अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं!
अहोई अष्टमी का ये प्यारा त्योहार
जीवन में लाए खुशियां आपार
मां अहोई करें आपके घर सुख की बरसात
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!
अहोई माता का व्रत आता है हर बार,
माता रखें खुला हमेशा अपना द्वार,
और भर दें खुशियों से हमारा संसार,
ताकि हर साल हम मनाते रहें अहोई माता का त्योहार
शुभ अहोई अष्टमी!
शोहरत, समृद्धि की हो आप पर बौछार
ऐसा आये अहोई अष्टमी का पावन त्योहार
शुभ अहोई अष्टमी!
अहोई-अष्टमीका दिन है कितना ख़ास
जिसमें पुत्रों के लिए होते हैं उपवास
हैप्पी अहोई अष्टमी!
मां है तो हम सभी हैं
मां है तो दुनिया प्यारी लगती है
मां है तो घर में खुशियों की बरसात होती है!
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!
अहोई माता के दरबार में हम सब आ गए हैं
माता की दया हम सब पर बारिश की तरह बरसे
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!
मां अहोई का आशीर्वाद आप पर और
आपके परिवार पर हमेशा बना रहे
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं.
मां अहोई का करते है आज व्रत
तारों की छांव में देते हैं अर्घ्य
आपकी संतान की हो दीर्घायु
इसी कामना के साथ
अहोई अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
करते है माता अहोई का व्रत,
होगी आपके घर में बरकत,
आओ रात में देंगे तारों को अर्घ्य,
करेंगे प्रणाम माता को मानकर आचार्य.
मुबारक हो अहोई अष्टमी का त्योहार
मां अहोई का व्रत है आज
एक-एक तारा देखूं आज
माता करती संतान के लिए व्रत आज
अहोई मां कर दो अब जीवन साकार
अहोई अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Dhanteras Puja Time: आपके शहर में धनतेरस के दिन क्या है खरीदारी और पूजा का शुभ मुहूर्त, नोट करें डेट और टाइम
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.