Tach – iPhone 17 में AI बैटरी मैनेजमेंट और iOS 19 अपडेट के नए फीचर्स.

Last Updated:
iOS 19 Release Date: अगर आप आईफोन यूजर हैं और Android फोन के बैटरी मैनेजमेंट को देखकर जलन होती है और इसलिए आप iPhone 17 में अपग्रेड करना चाहते हैं तो ऐसा करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि iOS 19 के साथ सभी iPho…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- iOS 19 से iPhone की बैटरी मैनेजमेंट सुधरेगी.
- AI आधारित बैटरी ऑप्टिमाइजेशन iOS 19 में आएगा.
- iOS 19 जून में लॉन्च हो सकता है.
नई दिल्ली. ऐपल यूजर्स को अक्सर बैटरी ऑप्टमाइजेशन सिस्टम को लेकर थोडा असंतोष रहता है. ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 17 बनाने के दौरान ऐपल ने इस बात का ध्यान रखा है. ऐसे में अगर आप अपनी बैटरी मैनेजमेंट के लिए iPhone 17 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आइडिया अभी के लिए ड्रॉप कर दें. क्योंकि ऐसी रिपोर्ट आ रही है, जिसमें कहा गया है कि Apple इंटेलीजेंट बैटरी ऑप्टमाइजेशन सिस्टम पर काम कर रहा है और iOS 19 अपडेट के साथ एक अपग्रेड ये भी आने वाला है. ये AI आधारित मोड, यूजर के फोन इस्तेमाल की आदत को समझ कर, उसके अनुसार पावर कंजम्पशन को ऑप्टमाइज करेगा. इसके अलावा iOS 19 के साथ कई नए फीचर भी आ रहे हैं, जो ये बताएगा कि फोन के फुल चार्ज होने में और कितना वक्त लगेगा.
iPhone 17 में AI करेगा बैटरी मैनेजमेंट का काम
ये कयास लगाए जा रहे हैं कि Apple पहली बार iPhone 17 में AI बैटरी मैनेजमेंट लाने वाला है. iPhone 17 के बारे में आपको एक बात और बता दें कि ये अब तक का सबसे पतला आईफोन होगा. इसका डिजाइन स्लीक होगा, इसलिए ये उम्मीद है कि इसकी बैटरी भी छोटी ही होगी. इसलिए बैटरी का लंबे समय तक टिके रहने के लिए बैटरी मैनेजमेंट बेहतर होना जरूरी है. Bloomberg की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि AI बैटरी फीचर उन सभी iPhones यूजर्स को मिलेगा जो iOS 19 अपडेट करेंगे. यानी iPhone 17 के ये एक्सक्लूसिव नहीं रहने वाला.
ये भी पढे़ं- Vi यूजर्स के लिए खुशखबरी, 15 मई से दिल्ली-NCR में शुरू होगी 5G सेवा; 299 रुपये में अनलिमिटेड डेटा
बैटरी को कैसे ऑप्टमाइज करेगा AI?
Apple इंटेलिजेंस, बैटरी यूज पैटर्न को समझेगा और इससे उसे जो डेटा मिलेगा, उसके आधार पर वो बैटरी को ऑप्टमाइज करेगा. यानी ये पहले यूजर की आदतों को एनालाइज करेगा कि वह किन ऐप्स को सबसे ज्यादा यूज कर रहा है. इसके आधार पर वो यूजर को बताएगा कि आपका कौन सा ऐप सबसे ज्यादा एनर्जी खर्च कर रहा है और बची हुई बैटरी में आप किस ऐप को कितनी देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं.ये AI ये भी बताएगा कि फोन की बैटरी चार्ज होने के लिए और कितना समय बचा है.
Apple का iOS 19 अपडेट भी जो बैटरी अपग्रेड ला रहा है, उसमें यूजर को लॉक स्क्रीन फीचर मिल रहा है. इससे यूजर को ये पता चलेगा कि iPhone को पूरी तरह चार्ज होने में कितना समय लगेगा.
ये भी पढ़ें- ब्रेन कंट्रोल टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रहा Apple, फोन पर न टैपिंग, न टाइपिंग, न स्क्रॉल… सीधे दिमाग से कंट्रोल होगा iPhone
जून में जारी हो सकता है iOS 19
Apple अपने iOS 19 को जून में होने वाले एनुअल वर्ल्डवाइड डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में लॉन्च कर सकता है. यूजर्स के लिए इसे सितंबर में जारी किया जा सकता है. इस अपडेट के साथ आईफोन को कई अपग्रेड और नए टूल्स मिलने वाले हैं.
Source link