Air India: एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी, 2 घंटे तक आसमान में चक्कर काटती रही फ्लाइट #INA

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में अचानक तकनीकि खराबी आ गई, जिसके चलते एयरपोर्ट पर उतरने की जगह विमान लगातार हवा में चक्कर लगाता रहा. बताया जा रहा है फ्लाइट त्रिची से शारजाह जा रही थी. त्रिची एयरपोर्ट के निदेशक गोपालकृष्णन ने बताया कि हवाई जहाज का हाइड्रोलिक सिस्टम खराब हो गया है. इसी वजह से विमान को हवाई अड्डे पर लैंड करवाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. सुरक्षा के मद्देनजर हवाई अड्डे पर 20 से अधिक एंबुलेंस और फायर बिग्रेड तैनात की गई हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.