Air India: भारत आएगा विमानों का जखीरा, AIR INDIA ने अचानक से ऑर्डर किए इतने एयरक्राफ्ट, मार्केट में हड़कंप! #INA
Air India: भारत में जल्द ही विमानों का जखीरा आने वाला है. भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने बड़ा कदम उठाया है. एयर इंडिया ने आज यानी सोमवार को पुष्टि की है कि उसने 100 और एयरबस विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है. इससे पहले एयर इंडिया 470 विमानों का ऑर्डर दे चुकी है. इस तरह भारत में जल्द ही 570 विमान आएंगे. एयर इंडिया ने इतनी संख्या में एयरक्राफ्ट खरीदने का फैसला बहुत कम समय में लिया है, इसलिए इसे कंपनी के अचानक से लिए गए फैसलों में गिना जा सकता है.
जरूर पढ़ें: Big News: यूपीवालों के लिए गर्व का दिन, नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर ट्रायल रन शुरू, वाटर कैनन से दी गई सलामी
मार्केट में मचा हड़कंप
एयर इंडिया के इस बड़े कदम से एविएशन मार्केट (Aviation Market) में हड़कंप मच गया है. अन्य विमानन कंपनियों सोच में पड़ गईं कि आखिर एयर इंडिया इतनी भारी संख्या में विमान क्यों खरीद रही है. एयर इंडिया की ओर से 500 से अधिक विमानों के ऑर्डर से अन्य विमानन कंपनियां भी इस दिशा में प्लानिंग करने में जुट गई हैं. बता दें कि एयर इंडिया भारत की प्रमुख एयरलाइन है और देश की सबसे बड़ी एयरलाइनों में से एक है.
जरूर पढ़ें: Farmers Scheme: एक झटके में दूर कर दी किसानों की टेंशन! आधी कीमत पर बीज दे रही सरकार, ऐसे उठाएं लाभ
ऑर्डर किए गए ये विमान
एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि उसने अभी 100 एयरबस एयरक्राफ्ट ऑर्डर किए हैं. इनमें 10 वाइडबॉडी A350 और 90 नैरोबॉडी A320 फैमिली और अन्य A321neo एयरक्राफ्ट शामिल हैं. वहीं, एयर इंडिया 470 विमान को ऑर्डर पहले ही दे चुकी है. विमानों के ऑर्डर विमान निर्माता कंपनी एयरबस और बोइंड को दिए गए हैं.
Air India on Monday confirmed it has placed an order to purchase 100 more Airbus aircraft, comprising 10 widebody A350 and 90 narrowbody A320 Family aircraft, including A321neo. These 100 new aircraft are in addition to the firm orders of 470 aircraft that Air India had placed…
— ANI (@ANI) December 9, 2024
बता दें कि एयर इंडिया का स्वामित्व एयर इंडिया लिमिटेड के पास है, जो टाटा समूह (74.9%) और सिंगापुर एयरलाइंस (25.1%) की सहायक कंपनी है. एयर इंडिया एयरबस और बोइंग विमानों के बेड़े का संचालन करती है.
जरूर पढ़ें India Bangladesh: घुटने पर आएगा बांग्लादेश! भारत ने बनाया प्लान 365, भूचाल लाएगा PM Modi का ये मास्टरस्ट्रोक
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.