Air Pollution: दिवाली के बाद देश के ज्यादातर शहरों की बिगड़ी आबोहवा, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण #INA

Air Pollution: देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. गुरुवार ही नहीं शुक्रवार को भी लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और खुशियां मनाई. लेकिन पटाखों के शोर और उससे निकलने धुएं ने देश के ज्यादातर शहरों की आबोहवा को खराब कर दिया. दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि देश के बड़े-बड़े महानगरों से लेकर छोटे शहरों की हवा भी खराब हो गई. पहाड़ों से लेकर मैदान तक लोगों को खुली हवा में सांस लेने में दिक्कतें होने लगी. तमाम पाबंदियों के बावजूद भी लोगों ने जमकर पटाखे छोड़े. जिससे प्रदूषण का स्तर काफी ऊपर पहुंच गया.

दिवाली के बाद प्रदूषण में हुई बढ़ोतरी

दिवाली से एक दिन पहले और दिवाली के एक दिन बाद प्रदूषण में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक में बड़ा अंतर देखने को मिला. इस दौरान ज्याादतर शहरों में एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया. लेकिन तेज हवाओं के चलते इस बार पिछले सालों की तुलना में एयर क्वालिटी इंडेक्स में थोड़ी सी कमी दर्ज की गई. जो एक राहत बड़ी खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक, हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी थी, जो सुबह 11:30 बजे से शाम छह बजे तक 12 से 16 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई. इसके बाद शुक्रवार सुबह तक हवा की गति 3 से 7 किमी प्रति घंटा रही.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News