दिल्ली में बीएसपी की मीटिंग, मायावती के साथ दिखे आनंद:यूपी और बिहार को लेकर चर्चा; आकाश को फिर मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी- INA NEWS

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। लंबे समय बाद राजधानी दिल्ली में पार्टी की ऑल इंडिया मीटिंग शुरू हुई, जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ आकाश आनंद पहली बार बैठक में शामिल हुए हैं। यह वही आकाश आनंद हैं जिन्हें बीते महीनों में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। बाद में उनके सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के बाद मायावती ने पार्टी में वापस ले लिया है। इस बैठक में उनके शामिल होने को लोग अब दोबारा सक्रियता से जोड़कर देखकर रहे हैं। बैठक में देशभर के BSP प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, राज्य अध्यक्ष, सभी स्टेट प्रेसिडेंट्स और कोऑर्डिनेटर्स मौजूद हैं। चर्चा है कि इस मीटिंग में बिहार विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के आगामी 2027 चुनाव को लेकर गहन रणनीति तैयार की जा रही है। सूत्रों की मानें तो आकाश आनंद को कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जो पार्टी में उनकी ‘री एंट्री’ का संकेत है। राजनीतिक जानकार इसे BSP में नई सियासी चाल और सांगठनिक पुनर्गठन से जोड़कर देख रहे हैं। माना जा रहा है कि बिहार में दलित वोट बैंक को फिर से मजबूत करने और यूपी में ब्राह्मण-दलित समीकरण को धार देने की तैयारी इस बैठक का अहम एजेंडा है। मायावती की अगुआई में पार्टी संगठन को नए सिरे से खड़ा करने की कोशिश में जुटी है। 2027 पर है मायावती की निगाह BSP भले ही लोकसभा चुनाव 2024 में अपेक्षित प्रदर्शन न कर पाई हो, लेकिन अब पार्टी की नजर सीधे 2027 के विधानसभा चुनावों पर है। दिल्ली में जारी यह हाई लेवल बैठक इसी दिशा में बड़ा संकेत मानी जा रही है। फिर से एक्टिव होंगे आकाश? आकाश आनंद की मौजूदगी से यह भी अटकलें लग रही हैं कि क्या वे दोबारा पार्टी के ‘युवा चेहरे’ बनेंगे? क्या उन्हें फिर से कोई केंद्रीय भूमिका सौंपी जाएगी? इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में साफ हो सकते हैं, लेकिन इतना तय है कि BSP की सियासत अब एक नए मोड़ पर खड़ी है।
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |