यूपी- वाराणसी: गैस एजेंसी में लूट पर अखिलेश का तंज, बोले UP में लतीफा बनी कानून व्यवस्था – INA
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में चोरी की घटना सामने आई है. यहां मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी गांव स्थित गैस सिलेंडर एजेंसी में शनिवार की रात बदमाशों ने धावा बोल दिया. इस दौरान गैस एजेंसी की रखवाली के लिए मौजूद कर्मचारियों को बदमाशों ने चाकू की नोक पर बंधक बना लिया. इसके बाद 147 गैस सिलेंडर लेकर फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
वहीं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लतीफा बनाकर छोड़ दिया जो गंभीर रूप से निंदनीय है. सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भरे हुए 147 सिलेंडरों की गन पॉइंट पर लूट की खबर चौंकाने वाली है.
देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भरे हुए 147 सिलेंडरों की गन पाइंट पर लूट की ख़बर चौंकानेवाली है।
जनता आपस में भाजपा सरकार का मज़ाक़ उड़ाते हुए पूछ रही है कि ये लुटेरे जाते-जाते कहीं ये कहकर तो नहीं गये हैं कि होली-दिवाली का मुफ़्त सिलेंडर का वादा भाजपा सरकार ख़ुद pic.twitter.com/ilHbjZqdTu
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 1, 2024
अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज
इसके आगे अखिलेश ने अपनी पोस्ट में कहा कि जनता आपस में बीजेपी सरकार का मजाक उड़ाते हुए पूछ रही है कि ये लुटेरे जाते-जाते कहीं ये कहकर तो नहीं गए हैं कि होली-दिवाली का मुफ्त सिलेंडर का वादा बीजेपी सरकार खुद पूरा करेगी या उसको भी इसी तरह ही. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लतीफा बनाकर छोड़ दिया.
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
वहीं गोमती जोन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रमोद कुमार का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी गांव स्थित गैस सिलेंडर एजेंसी से बदमाश शनिवार की रात 47 गैस सिलेंडर उठा कर फरार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि यह लूट है या चोरी इसकी अभी जांच की जा रही है. डीसीपी के मुताबिक गार्ड ने चाकू दिखाकर लूट की बात बताई है और उसके सिर पर चोट लगी है, हालांकि चोट पुरानी लग रही है. उन्होंने बताया कि गार्ड को चिकित्सा जांच के लिए भेज दिया गया है. वहीं घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जा रही है.