Alert: उत्तर भारत के इन राज्यों में अचानक गिरेगा पारा, पड़ेगी इतनी खतरनाक ठंड कि जम जाएगा पानी! #INA
Weather Update: दिवाली की आहट के बीच देश भर के राज्यों में मौसम का मिजास बदलने लगा है. उत्तर भारत के राज्यों में सुबह शाम गुलाबी ठंडक का एहसास हो रहा है. वहीं कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने कर्नाटक और उड़ीसा के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे आने वाले दिनों में उत्तर भारत में ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी. दिल्ली एनसीआर में इन दिनों दिन भर गर्मी रहती है. पिछले दो-तीन दिनों से मौसम का यही हाल बना हुआ है. हालांकि सुबह शाम गुलाबी ठंडक का एहसास होता है.
यह खबर भी पढ़ें- खुशखबरीः DA के बाद मोदी सरकार का एक और बड़ा ऐलान- कर्मचारियों को दिया नायाब गिफ्ट
इन इलाकों में होगी भयंकर बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि अक्टूबर के अंत तक दिवाली का मौसम ऐसा ही बना रहेगा. आईएमडी के मुताबिक आज यानी कि 29 अक्टूबर को दिल्ली का आसमान साफ बना रहेगा. अधिकतम तापमान इस दौरान 34 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक बना रह सकता है. दक्षिण भारत में हल्की बारिश हुई है. आंध्र प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. हालांकि कोई बड़ी मौसम की गतिविधि होने की संभावना नहीं है, लेकिन नवंबर की शुरुआत में दक्षिण भारत में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तट आंध्र प्रदेश में कल भारी बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. उत्तर प्रदेश में तापमान बदलने से एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान बढ़ने से रात के समय हल्की-हल्की गर्मी बढ़ने लगी है.
यह खबर भी पढ़ें- Bad News: भारत में बैन होने वाले हैं पेट्रोल-डीजल वाहन! जानें क्या है सरकार की योजना?
मौसम शुष्क रहने की संभावना
दिन के समय तेज धूप और गर्मी के बाद सुबह और शाम के समय हल्की ठंड वाला मौसम जस का तस बना हुआ है. वहीं 29 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की आसार जताए गए हैं. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड का मौसम सर्द गर्म बना हुआ है. उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आज हल्की बारिश होने की उम्मीद है जबकि देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडरा सकते हैं. बादल छाए रहने से पारे में गिरावट आने की भी संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश के अलावा उड़ीसा के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम में बदलाव उड़ीसा के ऊपर बने एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण हो रहा है. जो अब दक्षिणी उड़ीसा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के तटों पर गया है. इसके चलते उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.