अलर्ट: महाकुंभ मे कैमिकल अटैक की आशंका, हर खतरे से निपटने के लिए गृह मंत्रालय ने कस रखी है कमर, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर

आगरा। सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मे 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है महाकुम्भ मे करोड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है सूत्रों के अनुसार इन सबके बीच महाकुंभ में कैमिकल अटैक होने का खतरा भी मंडराता दिख रहा है जिसको लेकर गृहमंत्रालय अलर्ट मोड पर आ गया है खतरे को देखते हुए CBRNE टीम बनाई गई है।
गौरतलब है कि महाकुंभ में करीब 40 करोड़ से अधिक लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। महाकुंभ के आयोजन को लेकर आतंकवाद को ध्यान में रखते हुए कैमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर अटैक का खतरा भी जताया जा रहा है ऐसी किसी आपातकालीन घटना से घायल लोगों के बचाब व उपचार के लिए 2 दर्जन से अधिक विशेषज्ञों की टीमो की तैनाती की जाएगी। सभी विशेषज्ञों को इन परिस्थितियों से निपटने के लिए नरोरा परमाणु केंद्र में ट्रेनिंग दी गई है। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की सुरक्षा का जिम्मा गृह मंत्रालय के जिम्मे है महाकुंभ में किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए गृह मंत्रालय एक्टिव मोड पर है समूचे महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था गृह मंत्रालय संभाल रहा है। NIA के जरिए पूरे महाकुंभ क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों की रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है गृहमंत्रालय के निर्देश पर अलग-अलग विभागों के 25 सरकारी विशेषज्ञों को नरोरा परमाणु केंद्र में ट्रेनिंग दी गई है ताकि आपात स्थितियों में घायलों का उपचार हो सकें। किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियां महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश सहित पूरे प्रयागराज में अपनी पैनी निगाहें जमाए बैठी हुए हैं ।
रिपोर्ट अजीत कुमार कुशवाह

Leave a Reply

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News