देश – राज कपूर के इवेंट में आलिया ने निभाया बहू का फर्ज, कपूर परिवार का इस तरह ध्यान रखती आई नजर #INA
बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले एक्टर राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर पूरी कपूर फैमिली तीन दिनों तक राज कपूर फिल्म फेस्टिवल आयोजित कर रही है. जिसका कल यानी की 13 दिसंबर को पहला दिन था और अब धीरे-धीरे फिल्म फेस्टिवल की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं अब हाल ही में एक और वीडियो वायरल हो रही है.
कपल ने बटोरी सुर्खियों में
इस वीडियो में कपूर परिवार की बहू आलिया और रणबीर कपूर ने खूब लाइमलाइट बटोरी है. जहां एक तरफ क्रीम कलर की साड़ी में आलिया कहर ढ़ा रही है. वहीं दूसरी तरफ रणबीर का लुक भी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया. दोनों को देखकर फैंस को राज कपूर और नरगिस की याद आ गई थी.
बहू की जिम्मेदारी निभाती आई नजर
वीडियो में आलिया भट्ट बहू की जिम्मेदारी निभाती नजर आ रही हैं. वह एक अच्छी बहू की तरह पूरे परिवार का ध्यान रख रही है. सबको फोटो के लिए इकट्ठा कर रही है. जिसको देखकर फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे है. उनके इस काम में रणबीर कपूर भी उनका साथ देते नजर आ रहे है.
ये भी पढ़ें- ‘गुम है किसी के प्यार में’ के इस एक्टर ने गर्लफ्रेंड के साथ लिए सात फेरे, देखें वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: कहीं भक्ति, तो कहीं शैतानी, तो कई रोमांस नजर आया इन टीवी शोज में
यूजर ने किए कमेंट
इस वीडियो पर यूजर ने भरपूर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा- रियल ब्यूटी. वहीं एक यूजर ने लिखा- आलिया साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है. तीसरे यूजर ने लिखा- आलिया काफी फ्रेंडली है. चौथे यूजर ने लिखा- कपूर काफी भाग्यशाली है कि उनको आलिया जैसी बहू मिली है. जो उनके मुश्किल टाइम में उनका साथ देती है.
ये भी पढ़ें- ‘प्यार के लिए कुछ भी क्रॉम्प्रोमाइज..’, प्रभु देवा के इश्क में दीवानी नयनतारा ने करियर से कर लिया क्रॉम्प्रोमाइज, छोड़ दी थी फिल्में
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन के घर पहुंचते ही खुशी से झूम उठा परिवार, पत्नी स्नेहा के नहीं रुके आंसू
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.