अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा सम्मान विशेष विद्यालय के बच्चों को लेखन सामग्री का किया वितरण ।
दिव्यांग बच्चों की सेवा एक पुनीत कार्य है ........साधना अग्रवाल , अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार:- पण्डित दीन दयाल उपाध्याय नगर के अलीनगर स्थित सम्मान विशेष विद्यालय में आज अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समिति के द्वारा
कॉपी पेंसिल , रबर , कटर ,बिस्किट चिप्स एवं नमकीन का वितरण किया साथ ही सहयोग राशि विद्यालय परिवार को दिया गया ताकि बच्चों को ड्रेस बन सकें। समिति की अध्यक्षता साधना अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की सेवा एक पुनीत कार्य है । आगे भी समिति इन बच्चों के लिए हर समय खड़ा रहेगी और जरूरत पड़ने पर आवश्यकतानुसार मदद किया जाएगा । वही कोर्स कॉर्डिनेटर पुष्पा कुशवाहा ने समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि यह विद्यालय परिवार के लिए हर्ष का विषय कि समिति ऐसे बच्चों का भी ख्याल रखती है जिन्हें समाज के लोग हेय दृष्टि से देखते है दिव्यांग बच्चों के प्रति लोगों का जो सोच सकारात्मक हो रहा है ये काफी सुखद है ।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष साधना अग्रवाल, सचिव कविता बंसल, राधा अग्रवाल, शशि अग्रवाल, नीतू महलका व राखी जैन आदि मौजूद रही वही विद्यालय परिवार के तरफ से आज के कार्यक्रम में रीमा सिंह ,सपना ,धनेश ,रोशन , संध्या पाल , नूर हसन , प्रिया , नेहा यास्मीन , प्रजापति सुशीला , संजू कुमारी,आकांक्षा जायसवाल, खुशी यादव , अंजली चौहान, आरती कुमारी , मुस्कान जायसवाल, संजय कुमार , कशिश कुमारी , राजा गोस्वामी , अमन कुमार , सना परवीन , रेशमा परवीन , प्रियंका कुमारी , पूजा कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे।