निर्भया और अभया की स्मृति में बलात्कार की संस्कृति के खिलाफ अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ने आक्रोश मार्च निकाला।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।

वैशाली /लालगंज । लालगंज के सलाहपुर से नाका नंबर दो गांधी चौक होते हुए तीनपूलवा चौक तक संगठन की जिला सचिव प्रेमा देवी और प्रखंड सचिव संगीता राय के नेतृत्व में मार्च निकालकर महिला सशक्तिकरण के लिए 18 वर्ष से ऊपर के सभी महिलाओं को झारखंड की तर्ज पर₹3000 मासिक महिला सम्मान निधि देने, महिलाओं पर हिंसा के आरोपियों को सरकारी संरक्षण बंद करने, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का कर्ज माफ करने, बकाया बिजली बिल माफ करने और 200 यूनिट फ्री बिजली देने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने की मांगों से संबंधित नारा लगाए।https://inanewsagency.com/all-india-progressive-womens-association-took-out-a-protest-march-against-the-rape-culture-in-the-memory-of-nirbhaya-and-abhaya/

Table of Contents

सैकड़ो की संख्या में जुटे महिलाओं की सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि बिहार में लगभग सबा करोड़ महिलाएं समूह से जुड़ी हैं इनको लखपति दीदी बनाने का नीतीश कुमार ने सपना दिखाया था, परंतु आज यह माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के जाल में फंसकर आत्महत्या करने पर मजबूर है। सभा को उपरोक्त नेताओं के अतिरिक्त रेखा देवी किरण देवी सविता देवी रेणु देवी बबीता देवी प्रियंका देवी पूजा देवी मीना देवी सीता देवी सुशीला देवी शांति देवी उर्मिला देवी प्रमिला देवी गीता देवी ममता देवी शकुंतला देवी खुशियां देवी आभा देवी सीमा देवी नीतू देवी छबीला देवी कांति देवी इत्यादि महिला नेताओं ने संबोधित किया। आज का यह मार्च राघोपुर प्रखंड, हाजीपुर, राजापाकर सहित 6 ब्लॉकों में आयोजित हुआ।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News
Translate »