Allu Arjun: क्या है संध्या थिएटर भगदड़ केस, जिसमें 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन को हुई 14 दिन की जेल #INA

Allu Arjun News: फिल्स ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन को आज यानी शुक्रवार को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अरेस्ट किया गया. इसके बाद एक्टर अल्लू अर्जुन का उस्मानिया अस्पताल में मेडिकल हुआ. पुलिस उनको नामपल्ली कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची. कोर्ट में सुनवाई के बाद एक्टर अल्लू अर्जून को 14 दिन की जेल हुई है. इस दौरान वे न्यायिक हिरासत में रहेंगे. ऐसे में चाहते हैं कि संध्या थिएटर भगदड़ केस क्या है, जिसके चलते एक्टर अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. 

जरूर पढ़ें: नर्क से कम नहीं सीरिया की जेल, विरोधियों को सजा देने के ऐसे क्रूर तरीके अपनाता था असद, जानकर कांप जाएगी रूह!

क्या है संध्या थिएटर भगदड़ केस? 

एक्टर अल्लू अर्जुन की धमाकेदार फिल्म पुष्पा-2 का प्रीमियर 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में रखा गया था. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अल्लू अर्जुन के फैंस जुटे थे. प्रोग्राम में रेवती (35 वर्षीय) नाम की एक महिला अपने पति भास्कर, अपने बेटे (9 वर्षीय) और अपने छोटे बच्चे के साथ आई थी. जब रेवती अपनी फैमिली के साथ थिएटर से बाहर निकल रही थीं तभी भगदड़ मच गई, जिसमें रेवती और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के एक हफ्ते रेवती ने दम तोड़ दिया.

जरूर पढ़ें: बड़ी उपलब्धि! ISRO ने किया ऐसे पावरफुल इंजन का सफल परीक्षण, जिसकी टेक्निक को लेकर कभी अमेरिका ने दी थी धमकी

संध्या थिएटर में कैसे मची भगदड़?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब थे. वे बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़े. इस दौरान एक्टर की सुरक्षा टीम की ओर से कथित तौर पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आक्रामक उपायों का इस्तेमाल किया. खुद को बचाने के चक्कर में लोग इधर-उधर भागने लगे और फिर भगदड़ मच गई. इस दौरान लोग जमीन पर गिर गए.

जरूर पढ़ें: India के इस घातक हथियार से America सन्न! रक्षा क्षेत्र में दी ऐसी टक्कर कि पकड़ लिया माथा, वजह जान करेंगे गर्व

रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्लू अर्जुन की टीम उस जगह से थिएटर में आई, जहां पहले से ही अधिक भीड़ थी. इस तरह टीम बनाए गए क्राउड मैनेजमेंट प्रोटोकॉल को तोड़ दिया. देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई. घटनास्थल के फुटेजों में देखा जा सकता है कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने किस तरह से लाठीचार्ज का सहारा लिया. इसी भगदड़ में रेवती और उसका बेटा फंस गए और फिर जमीन पर गिरते ही बेहोश हो गए. बाद में रेवती को मृत घोषित कर दिया गया. उनके बेटे की हालत एक अस्पताल में गंभीर बनी हुई है.

जरूर पढ़ें: Bangladesh को India की ओर से बड़ा झटका, उठाया ऐसा कदम कि ठप हो जाएंगे धंधे, खून के आंसू रोएगी यूनुस सरकार!



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News