रिलीज होते ही अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दो दिन में ही निकाला फिल्म का आधा बजट #INA
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का इंतजार फैंस को ना जाने कब से था. वहीं अब फैंस के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म 2021 में आई ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है, जिसकी कहानी वहीं से आगे बढ़ती हैं, जहां पहले पार्ट की खत्म हुई थी. इतना ही नहीं, इस फिल्म के आखिर में इसके तीसरे पार्ट ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ का भी ऐलान किया गया है.
फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई
फिल्म ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है. फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया गया है और इसने सभी भाषाओं में पहले दिन 174.9 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने दूसरे दिन भी शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत में 90.10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिनों में फिल्म ने 265 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है.
इन फिल्मों का घमंड किया चूर-चूर
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने अपने दो दिनों में ही कई सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अपने शानदार कलेक्शन के साथ फिल्म ने कई बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को शिकस्त दे दी है. इस लिस्ट में अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म ‘सिंघम अगेन’, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और शिवकर्तिकेय की फिल्म ‘अमरन’ शामिल है. दिवाली पर रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 247.72 करोड़, ‘भूल भुलैया 3’ ने 259.74 करोड़ और ‘अमरन’ ने कुल 252.09 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
इतनी भाषा में हुई रिलीज
भारत में इस फिल्म ने केवल दो दिनों में 265 करोड़ रुपये (नेट) का कारोबार किया है और दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. ये आंकड़े दिखाते हैं कि इस फ्रेंचाइजी को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. इस फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है और हर भाषा में इसे दूसरे दिन भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
यूट्यूबर से एक्ट्रेस बनी ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की ये कंटेस्टेंट, लोगों ने समझा था पागल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.