एल्युमिनियम लोड ट्रेलर व बोलेरो की हुई टक्कर, ट्रेलर चालक की सूझबूझ से कई लोगों की बची जान, ट्रेलर अनियंत्रित हो सड़क किनारे दुकान में घुसी।

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोकला में शिव पहाड़ी मोड पर आज सोमवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे तेज रफ्तार बोलेरो को बचाने के चक्कर में एल्युमिनियम की सिली लदी ट्रेलर अनियंत्रित हो सड़क किनारे दुकान में घुस गई, जिससे हड़कंप मच गया। हालांकि बाल बाल बचे बोलेरो एवं ट्रेलर चालक सहित दुकान पर बैठे लोग।
Table of Contents
बताया जाता हैं कि बोलेरो सवार तीन लोग बाल बाल बचे।ट्रेलर चालक के सूझबुझ से कई जान बची।दुकानदार का दुकान सहित मकान हुआ क्षतिग्रस्त। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो चालको को इलाज के लिए भेजते हुए राहत बचाव कर में जुटी ।रेणुकूट एल्युमिनियम फैक्ट्री से अलमुनियम का गाटर लोड कर कोलकाता जा रहा था ट्रेलर।