Amazon Great Indian Festival Sale 2024 में मच गई खलबली, जब 67% डिस्काउंट में आ गई Best QLED TV #INA

Amazon Great Indian Festival Sale 2024: अमेजन पर चलने वाली साल की सबसे बड़ी फेस्टिवल सेल में आपको इलेक्ट्रानिक्स, होम अप्लायंस, फैशन, ब्यूटी, ऑटोमोबाइल से लेकर कई प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. सेल से आप लाखों प्रोडक्ट को कम से कम पैसे में खरीद सकते है. यहां हम आपको इस सेल में मिलने वाले Best QLED TV के बारे में बताने जा रहें है. इसको खरीदने के लिए आपको अपने जेब की चिंता नहीं करनी होगी. क्योंकि अमेजन अपने सबसे बडे़ सेल में इन टीवी पर हैवी डिस्काउंट के साथ कई अन्य ऑफर्स दे रही है. जिससे आप टीवी की खरीद पर ढ़ेरों पैसे की बचत कर सकते है. 

अक्सर आपको टेलीविजन खरीदते समय बजट की टेंशन लगी रहती है. अब Amazon Top Deals से आप इस चिंता को दूर रखते हुए अपनी मनपसंद की टीवी खरीद सकते है. सेल से बेस्ट क्यूएलईडी टीवी को खरीदने पर आप 67% तक के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते है. इसके साथ आपको सेल में कई और तरह के ऑफर्स का फयदा मिलने वाला है. गर आप इस सेल में किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके लिए सोने पर सुहागा वाला मोमेंट हो जाता है. क्योंकि इससे आप धमाकेदार छूट के बाद 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाता है. इसके साथ आप इस सेल में अमेजन पे का यूज करके 5% का कैशबैक और बजट कम होने पर प्रोडक्ट को आप नो कोस्ट EMI पर भी खरीद सकते है. साथ ही सेल में आपको एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी मिल रहा है. 

Amazon Great Indian Festival Sale 2024: बेस्ट क्यूएलईडी टीवी के फीचर्स 

यह टीवी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी, गहरे रंगों और उच्च ब्राइटनेस के लिए जानी जाती हैं. क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी की वजह से QLED टीवी की पिक्चर क्वालिटी काफी शार्प होती है. इसके अधिकर टीवी में आपको 4K रिज़ॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है. जिससे आप छोटे से छोटे डिटेल भी साफ देख सकते है. यह टीवी मूवी और गेमिंग के लिए बेहद इमर्सिव अनुभव देती है. क्यूएलईडी टीवी में नॉर्मल एलईडी टीवी की तुलना में काफी अधिक ब्राइटनेस होता है. यह टीवी स्मार्ट फीचर्स से लैस है. इसमें आपको स्टीरियो सराउंड साउंड क्वालिटी के साथ एचडी क्‍वालिटी में मूवीज, वेब सीरीज, लाइव क्रिकेट और किसी भी शो को देखने का मजा मिलने वाला है. अमेजन सेल से इनको आप पैसों की बचत करते हुए खरीद सकते है. 

1. Vu 126cm (50 inches) Vibe Series QLED Google TV

यह टीवी 4K अल्ट्रा HD रिज़ॉल्यूशन के साथ आ रही है. इसमें आपको 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 50 इंच की स्क्रीन साईज़ मिल रहा है. इसमें आपको 400 निट्स की ब्राइटनेस मिल रहा है. यह टीवी गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसको आप Amazon Sale Offers में 35% डिस्काउंट के बाद 32,490 रुपये में खरीद सकते है.

Vu 126cm (50 inches) Vibe Series QLED Google TV

यहां देखें

इसमें आपको इन-बिल्ट गूगल असिस्टेंट फीचर मिल रहा है. जिससे आप वॉयस कमांड का उपयोग कर टीवी को नियंत्रित कर सकते हैं. इसमें आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट से कंटेंट को सीधे टीवी पर कास्ट कर सकते हैं. यह टीवी 30W का साउंड आउटपुट प्रदान करता है. बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें आपको डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिल रहा है. बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल-बैंड वाई-फाई का सपोर्ट मिल रहा है. Vu 126cm (50 inches) Vibe Series QLED Google TV Price: 32,490 Rs

2. TOSHIBA 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart QLED Google TV

इस टीवी में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 55 इंच का स्क्रीन साईज़ मिल रहा है. यह टीवी 4K अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है. इसकी क्वांटम डॉट डिस्प्ले तकनीक टीवी की पिक्चर क्वालिटी को नेचुरल बनाती है. इस टीवी में डॉल्बी विजन सपोर्ट है, जो HDR कंटेंट के लिए बेहतरीन ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और कलर एक्सपीरियंस प्रदान करता है.

TOSHIBA 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart QLED Google TV

यहां देखें

बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस तकनीक मिल रही है. इसको आप Amazon Sale 2024 में 39% डिस्काउंट के बााद 42,999 रुपये कीमत में खरीद सकते है. इसमें आपको गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है. गूगल असिस्टेंट की मदद से टीवी को वॉयस कमांड से ऑपरेट कर सकते हैं. इसमें आपको 2 जीबी का रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है. गूगल प्ले स्टोर से इसमें आप विभिन्न ऐप्स डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते है. TOSHIBA 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart QLED Google TV Price: 42,999 Rs

3. Samsung 138 cm (55 inches) QE1D Series 4K Ultra HD QLED Smart TV

सैमसंग कंपनी के इस Best QLED TV में आपको 50Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 55 इंच का स्क्रीन साईज़ मिल रहा है. यह टीवी 4K अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ आ रहा है. यह टीवी टिज़ेन ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसको आप Amazon Sale Offers में 30% डिस्काउंट के बाद 62,990 रुपये कीमत में खरीद सकते है.

Samsung 138 cm (55 inches) QE1D Series 4K Ultra HD QLED Smart TV

यहां देखें

इसमें आपको बिक्सबी और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिल रहा है. कंपनी इस टीवी को क्वांटम प्रोसेसर लाइट से लैस कर रही है. इसमें आपको 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है. यग टीवी मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आ रहा है. इसमें आपको डॉल्बी ऑडियो के साथ 20W का साउंड आउटपुट मिल रहा है. Samsung 138 cm (55 inches) QE1D Series 4K Ultra HD QLED Smart TV Price: 62,990 Rs

4. Samsung 138 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart NEO QLED TV

सैमसंग 138 सेमी (55 इंच) 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट नियो क्यूएलईडी टीवी उन लोगों के लिए एक प्रीमियम ऑप्शन है जो टॉप लेवल डिस्प्ले और साउंड क्वालिटी चाहते हैं. इसमें दिए गए रिजॉल्यूशन कि बात करें तो यह  4K अल्ट्रा एचडी (3840 x 2160) के साथ आता है. NEO QLED पैनल बेहतर चमक और कंट्रास्ट के लिए क्वांटम डॉट तकनीक को मिनी-एलईडी बैकलाइटिंग के साथ जोड़ता है, ताकि बेहतर इमेज प्रोसेसिंग के लिए पिक्चर क्वालिटी इंडेक्स मिल सके.

Samsung 138 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart NEO QLED TV

यहां देखें

इसको आप Amazon Great Indian Festival Sale 2024 में 45% डिस्काउंट के बाद 1,04,990 रुपये कीमत में खरीद सकते है.  इस टीवी में क्वांटम डॉट के साथ इसमें आपको AI अपस्केल और क्वांटम प्रोसेसर 4K मिल रहा है. जो कम-रिजॉल्यूशन वाले कंटेंट को 4K क्वालिटी के करीब बढ़ाता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो यह HDMI पोर्ट सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर या गेमिंग कंसोल के लिए 4 HDMI पोर्ट के साथ 2 USB पोर्ट को भी जोड़ सकता है. इस टीवी में आपको इमर्सिव व्यूइंग अनुभव मिलने वाला है. यह samsung tv बेस्ट क्वालिटी है.  Samsung 138 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart NEO QLED TV Price: Rs 1,04,990

5. TCL 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart QLED Google TV 

इसमें आपको क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी और गूगल टीवी इंटीग्रेशन फीचर मिल रहा है. क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी के कारण इसमें आपको बेहतर ब्राइटनेस, ज्यादा सटीक रंग और लंबी स्क्रीन लाइफ मिल जाती है. इसमें आप अपने पसंदीदा स्ट्रीमिंग ऐप्स नेटफ्लिक्स, प्राइम, जी 5, हॉटस्टार जैसे फ्लेटफॉर्म का मजा उठा सकते है. इसको आप  Amazon Sale 2024 में 67% डिस्काउंट के बाद 39,990 रुपये कीमत में खरीद सकते है.

TCL 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart QLED Google TV

यहां देखें

इसमें आप आसानी से ब्लू-रे प्लेयर, गेमिंग कंसोल, साउंडबार और अन्य डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं. वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको ब्लूटूथ और वाई-फाई मिल रही है. इस टीवी में आपको डॉल्बी एटमॉस और डीटीएस-एचडी सपोर्ट के साथ बेहतरीन 3D सराउंड साउंड मिलता है. इस Best QLED TV में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 55 इंच की स्क्रीन मिल रही है. यह टीवी 4K अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ आ रही है. गेमिंग, मूवीज, और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के लिए एक अच्छा विकल्प है.  TCL 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart QLED Google TV Price: 39,990 Rs

Amazon Great Indian Festival Sale में अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को यहां देखें

यह भी पढ़ें: Amazon Sale 2024: खुशी से झूम उठेंगे आप! जब 89% डिस्काउंट के बाद 2,299 रुपये में मिलेगा Soundbar With Woofer For TV

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News