Amazon Great Indian Festival Sale 2024: तगड़े लैपटॉप पर मिल रहा कड़क डिस्काउंट, Dell i5 Laptops को 31% ऑफ में करें ऑर्डर #INA

Amazon Great Indian Festival Sale 2024: अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू है. ग्राहक जमकर इस सेल में शॉपिंग कर रहे हैं. अमेजन की इस सेल में आपको स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और होम अप्लायंसेज की खरीद पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में अगर आप सेल से Dell i5 Laptops खरीदने की योजना बना रहें है, तो इसमें यह आर्टिकल आपकी मदद करेंगा. यहां हमने डेल कंपनी के इंटेल कोर आई 5 वाले लैपटॉप की लिस्ट तैयार की है. जिसको आप अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से हैवी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है. 

इसके साथ आप Amazon Top Deals में आप किसी भी प्रोडक्ट की खरीद पर कैशबैक, कूपन कोड, एक्सचेंज ऑफर आदि का भी लाभ उठाते हुए और भी पैसे की बचत कर सकते है. अगर आप सेल में SBI कार्ड से पेमेंट कर इन लैपटॉप्स को खरीदते हैं, तो आपको 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाता है. इसके साथ सेल में आपको लैपटॉप की खरीद पर 31% तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. जिसके बाद आप इसके 1,05,398 रुपये कीमत वाले लैपटॉप को मात्र 72,990 रुपये में खरीद सकते है. साथ ही सेल में आपको एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी मिल रहा है. जिसमें अपने पास से कोई पुराना लैपटॉप आप नए लैपटॉप से एक्सचेंज कर सकते है. इससे आपके लैपटॉप की कीमत और भी कम हो जाती है. सेल में आपको अमेजन पे से पेमेंट करने पर 5% का कैशबैक ऑफर और बजट कम होने पर नो कोस्ट EMI की सुविधा मिल रही है.  

Amazon Great Indian Festival Sale 2024: डेल i5 लैपटॉप के फीचर्स

कंपनी के इस Dell i5 Laptops में आपको स्मूद परफॉरमेंस मिल जाती है.. इनमें मिलने वाला i5 प्रोसेसर 4 कोर और 8 थ्रेड्स के साथ आता है, जो मल्टीटास्किंग और हेवी सॉफ्टवेयर चलाने में मदद करता है. ये लैपटॉप स्लीक और पोर्टेबल डिज़ाइन के साथ आ रहें है. इनको आप आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते है. प्रीमियम फिनिश और मेटल/प्लास्टिक बिल्ड के साथ आने वाले ये लैपटॉप प्रोफेशनल और स्टाइलिश लुक देते है. इस लैपटॉप्स में आपको बैटरी लाइफ मिल जाती है. इसके कुछ मॉडल फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ रहे हैं. इसमें आपको आमतैर पर विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. इस लैपटॉप्स में आपको बेहतर साउंड क्वालिटी मिल जाती है. 

1. Dell 15 Thin & Light Laptop

यह एक प्रीमियम, हल्का, और पावरफुल लैपटॉप है. जिसको छात्र, नौकरी पेशा वाले लोग और घर में उपयोग करने वाले लोग खरीद सकते है. इस Dell i5 Laptops का स्लिम डिजाइन, लेटेस्ट हार्डवेयर, और यूजर-फ्रेंडली फीचर्स लोगों को खूब पसंद आ रहा हैं. इसको आप Amazon Sale 2024 में 29% डिस्काउंट के बाद 43,990 रुपये कीमत में खरीद सकते है. इस लैपटॉप में आपको 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी का स्टोरेज मिल रहा है. यह लैपटॉप 12th जनरेशन और इंटेल कोर i5 प्रोसेसर से लैस है. इसमें आपको 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. इस लैपटॉप में आपको प्री-इंस्टॉल्ड विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. यह लैपटॉप सामान्य उपयोग में 6-8 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है. इसमें आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है. स लैपटॉप का वजन केवल 1.66 किलोग्राम है. इसमें आपके इंटेल आईरिस एक्सई ग्राफिक्स कार्ड मिल जाता है. Dell 15 Thin & Light Laptop Price: 43,990 Rs 

2. Dell Inspiron 3530 Laptop

डेल कंपनी का यह लैपटॉप लेटेस्ट हार्डवेयर और बेहतरीन परफॉरमेंस वाले फीचर्स के साथ आता है. इसको प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स यूज कर सकता है. यह लैपटॉप लेटेस्ट 13th जनरेशन और इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ आ रहा है. इसमें आप हाई परफॉरमेंस और बेहतर मल्टीटास्किंग कर सकते है. इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. इस लैपटॉप को आप Amazon Sale Offers में 23% डिस्काउंट के बाद 55,990 रुपये कीमत में खरीद सकते है. इसमें आपको 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं. यह लैपटॉप कीबोर्ड बैकलिट के साथ आता है. सामान्य उपयोग में इसकी बैटरी 6-8 घंटे तक चल सकती है. बेहतर विज़ुअल एक्सपीरियंस के लिए इसमें आपको इंटेल आईरिस एक्सई ग्राफिक्स कार्ड मिल रहा है. इसका वजन सिर्फ 1.62 किलोग्राम है. Dell Inspiron 3530 Laptop Price: 55,990 Rs

3. Dell 15 Thin & Light Laptop

यह लैपटॉप उन यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प है, जिन्हें हाई-परफॉरमेंस, पोर्टेबिलिटी, और स्टाइलिश डिज़ाइन वाले लैपटॉप चाहिए होता है. यह लैपटॉप 13th जनरेशन और इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ आ रहा है. इसके 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को आप Amazon Sale 2024 में 18% डिस्काउंट के साथ 52,490 रुपये कीमत में खरीद सकते है. यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें आपको 120Hz रिफ्रेस रेट सपोर्ट के साथ 15.6 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है. इस लैपटॉप का वजन सिर्फ 1.66 किलोग्राम है. सामान्य उपयोग में इसकी बैटरी 6-8 घंटे तक चल जाती है. बेहतर विज़ुअल एक्सपीरियंस के लिए इसमें आपको इंटेल आईरिस एक्सई ग्राफिक्स कार्ड मिल रहा है. Dell 15 Thin & Light Laptop Price: 52,490 Rs

4. Dell G15-5530 Gaming Laptop 

यह लैपटॉप गेमिंग और हेवी ड्यूटी एप्लिकेशन वाले यूजर्स की परफेक्ट चॉइस है. इसमें आपको पावरफुल प्रोसेसर, हाई-एंड ग्राफिक्स, और स्मूद डिस्प्ले परफॉरमेंस मिल रहा है. यह लैपटॉप 13th जनरेशन और इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ आ रहा है. इसमें आपको 
एनवीडिया GeForce RTX 3050 ग्राफिक्स कार्ड मिल रहा है. जो कि हाई-एंड गेमिंग और ग्राफिक्स-इंटेंसिव टास्क्स के लिए बेहतरीन माना जाता है. इसको आप Amazon Great Indian Festival Sale 2024 में 31% डिस्काउंट के बाद 72,990 रुपये कीमत में खरीद सकते है. यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं. इसमें आपको 16 जीबी रैम के साथ 1 टीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ इस लैपटॉप में आपको 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. हाई परफॉरमेंस के दौरान सिस्टम को ठंडा रखने के लिए कूलिंग सिस्टम मिल रहा है. Dell G15-5530 Gaming Laptop Price: 72,990 Rs

5. Dell [Smartchoice] 

इस लैपटॉप में आपको इंटेल कोर i3न प्रोसेसर दिया गया है, जो कि 12th जनरेशन के साथ आता है. Amazon Sale 2024 में आप इसके 8 जीबी रैम और 512 जीबी SSD वाले ऑप्शन को 30% डिस्काउंट ऑफर के बाद 33,990 रुपये कीमत में खरीद सकते है. इस लैपटॉप में आप कोडिंग, प्रोग्रामिंग, एडिटिंग और हैवी फाइल्स रेंडरिंग फास्ट स्पीड में कर सकते है. इस लैपटॉप में आप सभी लेटेस्ट सॉफ्टेवयर का इस्तेमाल कर सकते है. यह लैपटॉप हैंग नहीं करता है. लैपटॉप में आपको 15-इंच की फुल HD स्क्रीन मिल रही है. यह विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 से आप वर्ड, एक्सेल और पावरप्वाइंट जैसे जरूरी गैजेट ऐप को डाउनलोड कर सकते है. यह Dell i5 Laptops आपके रोजमर्रा के कामों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. Dell [Smartchoice]  Price: 33,990 Rs

Amazon Great Indian Festival Sale में अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को यहां देखें

यह भी पढ़ें: Amazon Festival Sale 2024 में मिल रहा छप्पर फाड़ डिस्काउंट, 46% छूट के साथ अभी बुक करें Inverter Split Ac

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News