Amazon Great Indian Festival Sale 2024 में लगा ऑफर्स का तड़का, 38% डिस्काउंट में खरीदें Best Printer For Office Use #INA
- Amazon Great Indian Festival Sale 2024: बेस्ट प्रिंटर फॉर ऑफिस में खास
- 1. HP Smart Tank 589 All-in-one WiFi Colour Printer
- 2. Canon PIXMA MegaTank G3000 All in One WiFi Inktank Colour Printer
- 3. Brother HL-L2321D Automatic Duplex Laser Printer
- 4. HP Laser MFP 1188Fnw, Wireless, Print, Copy, Scan, Fax, Monochrome Laser Printers
- 5. HP Ink Advantage 2878 Wired Colour Home Inkjet Printers
Amazon Great Indian Festival Sale 2024: क्या आप कोई छोटे व्यापार या अपने ऑफिस के लिए एक क्वालिटी वाले प्रिंटर्स की तलाश कर रहें है. जिससे आप कलर या ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट बड़े ही आसानी से निकाल सकते है. तो हम आपके लिए यहां पर अमेज़न में मिलने वाले सस्ते प्रिंटर की लिस्ट दे रहे हैं. जिसको आप Amazon Top Deals की मदद से हजारों रुपये की बचत करते हुए खरीद सकते है. ये सभी प्रिंटर्स मल्टी फंक्शनल फीचर्स के साथ आने वाले है. इसमें आप फोटोकॉपी और स्कैनिंग जैसे काम को मिंनटो में निपटा सकते है. यहां हमने टॉप यूजर्स रेटिंग वाले प्रिंटर और स्कैनर के 5 सबसे बेहतरीन ऑप्शन दे रहे हैं.
इन सभी Best Printer For Office Use को आप अमेजन सेल से 38% तक के डिस्काउंट ऑफर में खरीद सकते है. वहीं अगर आप सेल में SBI बैंक कार्ड से पेमेंट करते है, तो आपको 10% का एक्सट्रा डिस्काउंट और अमेजन पे पर 5% का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है. इसके साथ आप सेल में मिलने वाले किसी भी महंगे समान को नो कोस्ट EMI पर भी खरीद सकते है. साथ में आपको पहले ऑर्डर पर फ्री डिलिवरी की सुविधा भी मिल रही है. जिनका फयदा उठाकर आप इनको कम कीमत में खरीद सकते है.
Amazon Great Indian Festival Sale 2024: बेस्ट प्रिंटर फॉर ऑफिस में खास
यहां हमने आपको लिए अमेजन सेल में मिलने वाले टाप क्वालिटी प्रिंटर्स को लिस्ट किया है. इसमें आपको एचपी, कैनन और ब्रदर कंपनी के बेस्ट प्रिंटर्स को शामिल किया है. इन सभी प्रिंटर्स का उपयोग आप घर, ऑफिस, दुकानों, कॉलेज, स्कूल, होटल, रेस्टोरेंट में कर सकते है. इसमें आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी जैसे कई कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल रहें है. जिससे आप इनको आसानी से अपने स्मार्ट फोन, टैबलेट और लैपटॉप से कनेक्ट करके यूज कर सकते हैं. इन सभी कलर प्रिंटर में आपको हाई रेजुलेशन कलर प्रिंट के साथ-साथ ऑटो डुप्लेक्स प्रिंटिंग और मोबाइल प्रिंटिंग की सुविधा मिल रही है. यूजर्स भी इसको काफी ज्यादा पसंद भी कर रहें है. यहां से इन सभी ऑफर्स का लाभ उठाते हुए आप कम कीमत में अपने लिए बेस्ट प्रोडक्ट चुन सकते है.
1. HP Smart Tank 589 All-in-one WiFi Colour Printer
एचपी कंपनी का यह प्रिंटर ऑल-इन-वन फीचर के साथ आ रहा है. इस एक प्रिंटर से आप प्रिंटिंग, स्कैनिंग, और कॉपी कर सकते है. यह आपके घर और ऑफिस के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसको आप Amazon Sale 2024 में 31% डिस्काउंट के बाद 12,299 रुपये कीमत में खरीद सकते है.
यह प्रिंटर आपके लैपटॉप, स्मार्टफोन, या टैबलेट से वायरलेस कनेक्ट हो जाता है. और इसको आप एचपी स्मार्ट ऐप से भी कंट्रोल कर सकते है. इस प्रिंटर में आपको हाई-कैपेसिटी इंक टैंक मिल रहा है. जिससे एक बार रिफिल करने पर यह हजारों पेज प्रिंट कर सकता है. इस प्रिंटर से 12,000 ब्लैक एंड व्हाइट पेज और 6,000 कलर पेज तक प्रिंट किए जा सकते हैं. यह प्रिंटर ऑटोमेटिक डुप्लेक्स प्रिंटिंग (दोनों तरफ प्रिंटिंग) कर सकता है. इस प्रिंटर से आप A4 साइज़ तक की फोटो और डॉक्युमेंट्स को बॉर्डरलेस प्रिंट कर सकते हैं. HP Smart Tank 589 All-in-one WiFi Colour Printer Price: 12,299 Rs
2. Canon PIXMA MegaTank G3000 All in One WiFi Inktank Colour Printer
कैनन कंपनी के इस प्रिंटर को आप Amazon Sale Offers में 33% डिस्काउंट के बाद मात्र 12,299 रुपये कीमत में खरीद सकते है. इस Best Printer For Office Use में आपको ऑल-इन-वन फीचरमिल रहा हैं. इसको आप ऑफिस में यूज के लिए खरीद सकते है. इसमें आपको बड़ा इंक टैंक मिल रहा है. जिससे आप इसको एक बार रिफिल कर अधिक पेज प्रिंट कर सकते हैं.
इसके इंक टैंक से आप लगभग 6,000 ब्लैक एंड व्हाइट पेज और 7,000 कलर पेज तक प्रिंट कर सकते हैं. इसको आप बिना केबल के किसी भी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है. इस प्रिंटर की अधिकतम प्रिंट रिज़ॉल्यूशन 4800 x 1200 dpi है. यह प्रिंटर A4 साइज़ तक के बॉर्डरलेस प्रिंटिंग को सपोर्ट करता है. वायरलेस कनेक्टिविटी के अलावा, यह प्रिंटर USB के माध्यम से भी कनेक्ट किया जा सकता है. Canon PIXMA MegaTank G3000 All in One WiFi Inktank Colour Printer Price: 12,299 Rs
3. Brother HL-L2321D Automatic Duplex Laser Printer
ब्रदर कंपनी का यह प्रिंटर ऑटोमेटिक डुप्लेक्स प्रिंटिंग फीचर के साथ आने वाला Best Printer For Office Use है. इससे आप कागज के दोनों तरफ प्रिंट कर सकते हैं. यह प्रिंटर 30 पेज प्रति मिनट की स्पीड से प्रिंट कर सकता है. प्रिंटर में आपको 8 MB की इनबिल्ट मेमोरी मिल रही है. इसको आप Amazon Sale 2024 में 7% डिस्काउंट के बाद 10,997 रुपये कीमत में खरीद सकते है.
प्रिंटर में आपको 250 शीट्स की पेपर ट्रे मिल रही है. इसका प्रिंच हाई-रेज़ोल्यूशन प्रिंट क्वालिटी के साथ आता है. यह प्रिंटर यूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी के साथ आ रहा है. प्रिंटर का डिज़ाइन कॉम्पैक्ट और टिकाऊ है. यह प्रिंटर पावर एफिशिएंट जो कम बिजली खपत करता है. Brother HL-L2321D Automatic Duplex Laser Printer Price: 10,997 Rs
4. HP Laser MFP 1188Fnw, Wireless, Print, Copy, Scan, Fax, Monochrome Laser Printers
यह Best Printer For Office Use एक साथ आपके कई काम आ सकता है. इससे आप प्रिंट, स्कैन, कॉपी और फैक्स कर सकते है. यह एक मोनोक्रोम लेजर प्रिंटर है. जो केवल ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटिंग तेज गति से करता है. इसमें आपको 20 पेज प्रति मिनट तक की प्रिंटिंग स्पीड मिल रही है. इसको आप अपने ऑफिस यूज के लिए खरीद सकते है.
इसको आप Amazon Great Indian Festival Sale 2024 में 24% डिस्काउंट के बाद 20,299 रुपये कीमत में खरीद सकते है. इस प्रिंटर में आपको वायरलेस कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिल रहा है. जिससे इसको आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, या लैपटॉप से आराम से कनेक्ट कर सकते है. इसमें आपको 150 शीट की इनपुट पेपर ट्रे मिल रही है. और 100 शीट की आउटपुट ट्रे मिल रही है. इसका डिज़ाइन कॉम्पैक्ट और आधुनिक है, जिससे यह छोटे ऑफिसों या घरों में आसानी से फिट हो जाता है. HP Laser MFP 1188Fnw, Wireless, Print, Copy, Scan, Fax, Monochrome Laser Printers Price: 20,299 Rs
5. HP Ink Advantage 2878 Wired Colour Home Inkjet Printers
यह एक ऑल-इन-वन प्रिंटर है, जिसमें आपको प्रिंटिंग, कॉपी और स्कैनिंग की सुविधा मिल रही है. इसको आप ऑफिस उपयोग के लिए खरीद सकते है. इसको आप Amazon Sale Offers में 38% डिस्काउंट के बाद 5,499 रुपये कीमत में खरीद सकते है. यह वायर्ड और वायरलेस दोनों कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आ रहा है.
इसे आप कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन, और टैबलेट से कनेक्ट कर सकते है. आप स्मार्टफोन या टैबलेट का उपयोग करके प्रिंटर को आसानी से सेट कर सकते हैं, प्रिंटिंग का ऑर्डर दे सकते हैं, स्कैन कर सकते हैं, और कॉपी कर सकते हैं. इसमें आपको कलर प्रिंटिंग की सुविधा मिल रही है. प्रिंटर ब्लैक एंड व्हाइट और कलर दोनों तरह के डाक्यूमेंट्स को प्रिंट कर सकता है. HP Ink Advantage 2878 Wired Colour Home Inkjet Printers Price: 5,499 Rs
Amazon Great Indian Festival Sale में अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को यहां देखें
यह भी पढ़ें: Great Indian Festival Sale 2024 में कमाल धमाल! Computer Accessories पर मिल रही 83% तक की भारी भरकम छूट
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.