Amazon Sale 2024: बढ़ते पॉल्यूशन को देख अमेजन ने किया Air Purifiers का दाम 60% से भी कम #INA

Amazon Sale 2024: दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरों में प्रदूषण जानलेवा बीमारियों की एक बड़ी वजह बन गया है. प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए सरकार की ओर से बड़ी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, निजी स्तर पर आमजन मास्क, खिड़की-दरवाजे बंद रखना और घर में एयर प्यूरीफायर लगाने जैसा काम कर रहे हैं. हालांकि एयर प्यूरीफायर को लेकर लोगों में जागरूकता आज भी कम है. इसके उपयोग को लेकर लोग कोताही बरत रहे हैं. लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि जिस तरह से आजकल दूषित वातावरण की वजह से वाटर प्यूरीफायर जरूर हो गया है. उसी तरह से एयर प्यूरीफायर भी शुद्ध हवा लेने के लिए काफी आवश्यक है. अगर आप अपने घर में एयर प्यूरीफायर लगवाने की सोच रहे हैं, तो Amazon Top Deals से इन्हें 60% तक की डिस्काउंट डील में खरीद सकते हैं. 

सेल में ये एयर प्यूरीफायर इस वक्त बेहद सस्ते दाम में मिल रहे हैं. बढ़ते प्रदूषण की वजह से एयर प्यूरीफायर का दाम कर दिया गया है, ताकि इसकी पहुंच ज्यादा लोगों में हो पाए. ये लोकल ब्रांड के एयर प्यूरीफायर नहीं हैं. सेल में सभी भरोसेमंद और टॉप ब्रांड के एयर प्यूरीफायर को शामिल किया गया है. अगर आप अमेजन सेल में इन एयर प्यूरीफायर को चुनिंदा बैंक कार्ड से ऑर्डर करेंगे, तो आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा. Amazon Sale Offers आईडीएफसी बैंक कार्ड और आरबीएल बैंक कार्ड से इन एयर प्यूरीफायर की खरीदारी करने पर 7.5% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रहा है. वहीं, अगर कोई एयर प्यूरीफायर आपको बजट से बाहर मालूम पड़ता है, तो आप उन्हें नो कोस्ट EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं. 

Best Pressure Cooker 5 Litre से कुकिंग हुई आसान, मिनटो में बनाए छोले, राजमा, और बिरयानी

Amazon Sale 2024: ऑफर खत्म होने से पहले सस्ते में ऑर्डर कर लें एयर प्यूरीफायर

बता दें कि यह लिमिटेड टाइम डील ऑफर है. इस सेल का लाभ आप केवल आज रात 12 बजे तक उठा सकते हैं. इसके बाद इन एयर प्यूरीफायर की कीमत में परिवर्तन हो सकता है. टॉप ब्रांड के इन एयर प्यूरीफायर की परफॉर्मेंस और क्वालिटी की बात करें, तो ये हाई सक्शन कैपेसिटी के साथ आते हैं और इनमें आपको वॉयस कंट्रोल फीचर भी मिलता है. कम एनर्जी खपत में इन एयर प्यूरीफायर को आप चला सकते हैं. इन्हें ऑपरेट करना आसान है. पर्सनल रूम और लिविंग रूम में लगाने के लिए ये एयर प्यूरीफायर सूटेबल हैं. 

1. Honeywell Air Purifier

यह हनीवेल का एयर प्यूरीफायर है, जो कि ऑफिस और घर में लगाने ले लिए सूटेबल है. इसमें 3 इन 1 फिल्टर मिल रहा है. प्री फिल्टर, H13 हेपा फिल्टर और एक्टिवेटेड कार्बन की मदद से यह प्रदूषित हवा को अच्छे से साफ करता है. 99.99% पॉल्यूटेंट्स को साफ करने के लिए आप यह एयर प्यूरीफायर ले सकते हैं. Amazon Sale Today 9,999 रुपये का यह एयर प्यूरीफायर आपको 4,987 रुपये में मिल जाएगा. सेल में इस एयर प्यूरीफायर पर 50% का डिस्काउंट है.

Honeywell Air Purifier

यहां देखें 

इस एयर प्यूरीफायर से पालतू जानवरों का बाल, स्मोक, डस्ट और पॉलेन्स सब साफ हो जाता है. इसकी सक्शन कैपेसिटी 152 m3/h की है. 235 स्क्वायर फुट कमरे के लिए यह एयर प्यूरीफायर सूटेबल है. इसकी न्वॉइज लेवल 29db/A की है. सिंगल टच कंट्रोल से इस एयर प्यूरीफायर को आप चला सकते हैं. Honeywell Air Purifier Price: Rs 4,987

2. Coway AirMega Air Purifier for Home

यह नए डिजाइन का एयर प्यूरीफायर है, जिसमें लार्ज कवरेट कैपेसिटी दी गई है. बड़े साइज के रूम में लगाने के लिए इस एयर प्यूरीफायर को आप ले सकते हैं. इसकी कवरेज कैपेसिटी 355 स्क्वायर फुट तक की है. इस एयर प्यूरीफायर में आपको सबसे लंबे समय की फिल्टर लाइफ मिलती है. Amazon Sale Offers में इस एयर प्यूरीफायर को आप 60% के भारी भरकम छूट पर ले सकते हैं. यह एयर प्यूरीफायर 99.99% वायरस और PM 0.1 पार्टिकल्स का सफाया करता है. 

Coway AirMega Air Purifier for Home

यहां देखें 

इसकी फिल्टर लाइफ 8500 घंटे की है. 7 साल की वारण्टी के साथ इसे आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी क्वालिटी और ड्युरेबिलिटी दोनों अच्छी है. पिछले महीने इस एयर प्यूरीफायर को 4 हजार से भी ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया है. ऑटो मोड में यह एयर प्यूरीफायर काम करता है.  Coway AirMega Air Purifier for Home Price: Rs 11,999

3. LEVOIT Air Purifier for Home 

लेवॉयट का यह एयर प्यूरीफायर एलर्जी से बचाने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. पेट हेयर और स्मोक से दूर रहने के लिए आप इस एयर प्यूरीफायर को ले सकते हैं. इसमें  H13 ट्रू हेपा फिल्टर है, जो छोटे से छोटे प्रदूषक तत्वों को भी अच्छी तरह से साफ करता है. 99.97% को साफ करने के लिए आप यह एयर प्यूरीफायर ले सकते हैं. Amazon Sale Today में व्हाइट कलर का यह क्लासी एयर प्यूरीफायर 50% के डिस्काउंट पर मिल जाएगा.

LEVOIT Air Purifier for Home

यहां देखें 

आप चाहें, तो इसे 436 रुपये की नो कोस्ट EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं. इसकी न्वॉइज लेवल 24dB की है. साइलेंट ऑपरेशन में यह एयर प्यूरीफायर काम करता है. इसमें मल्टीपल फिल्टर च्वॉइस ऑप्शन है. इसकी हाई सक्शन कैपेसिटटी 240 m³/h की है. LEVOIT Air Purifier for Home Price: Rs 8,999

यह भी पढ़ें: Washing Machine With Wifi Control कपड़ों को घिस-घिसकर क्यों करना अत्याचार

4. Qubo Smart Air Purifier for Home

200 स्क्वायर फुट तक के कमरे के लिए आप क्यूबो का यह एयर प्यूरीफायर ले सकते हैं, जो कि Amazon Sale 2024 में सीधे 50% के डिस्काउंट पर मिल रहा है. इस एयर प्यूरीफायर की खरीद पर आपके 6,440 रुपये बचेंगे. आवाज से इसे कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें 99.99% एलर्जेन्स दूर करने की क्षमता है. यह एयर प्यूरीफायर ट्रू हेपा H13 फिल्टर के साथ आता है. इससे आप छोटे से छोटे कणों को अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं. 

Qubo Smart Air Purifier for Home

यहां देखें 

एनर्जी सेविंग मोड पर यह एयर प्यूरीफायर काम करता है. इसे आप मोबाइल ऐप से ऐप कंट्रोल भी कर सकते हैं. एयर प्यूरीफायर में 360 डिग्री फिल्टरेशन सिस्टम है, जो पूरे कमरे को प्रदूषण मुक्त रखता है. एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट से इस एयर प्यूरीफायर को आप नियंत्रित कर सकते हैं. Qubo Smart Air Purifier for Home Price: Rs 6,550

5. Dyson Air Purifier TP10 Cool 

डायसन का एयर प्यूरीफायर सबसे अच्छा माना जाता है. इसकी सक्शन कैपेसिटी बाकी एयर प्यूरीफायर की तुलना में ज्यादा तेज और बेहतरीन होती है. 600 स्क्वायर फुट तक के कमरे में सेटअप करने के लिए आप यह एयर प्यूरीफायर ले सकते हैं. इसमे एडवांस हेपा H13 फिल्टरेशन सिस्टम है. Amazon Sale Offers में धांसू क्वालिटी के इस एयर प्यरीफायर को 18% की छूट पर अपना बनाया जा सकता है. सेल में इसकी खरीदारी पर आपके 7,001 रुपये बचेंगे. 

Dyson Air Purifier TP10 Cool 

यहां देखें 

यह एयर प्यूरीफायर 99.95% एलर्जेन्स, पॉल्यूटेंट्स और PM 0.1 जितने छोटे कणों को साफ करता है. इसमें रिमोट कंट्रोल फंक्शन है. 2 साल की वारण्टी के साथ इस एयर प्यूरीफायर को आप बिना खराब हुए लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं.  Dyson Air Purifier TP10 Cool Price: Rs 32,899

Amazon Sale 2024 में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News