Amazon Sale 2024 में ग्राहकों की हुई बल्ले बल्ले! 63% छूट और 10 साल की वारंटी पर मिल रहा Sofa Design For Drawing Room #INA

Amazon Sale 2024: घर के ड्राइंग रूम के लिए सोफा खरीदने जा रहे हैं? अगर हां, तो जरा ठहर जाएं, क्योंकि अमेजन सेल लाया है लेटेस्ट सोफा डिज़ाइन पर बंपर बचत. इन सोफा को एकदम प्रीमियम और शानदार क्वालिटी वाले मटेरियल से तैयार किया गया है साथ ही फिनिशिंग और लुक के मामले में भी ये एकदम बढ़िया हैं. इनको खरीदने के लिए अलग-अलग ऑफर्स की भी सुविधा दी जा रही है ताकि किफायती प्राइस रेंज में ग्राहक इन्हें खरीद सके. इन पर आप पूरे कंफर्ट के साथ बैठ सकते हैं साथ ही सोफा डिज़ाइन के अट्रैक्टिव ऑप्शन यहां मिल रहे हैं, जो आपके ड्राइंग रूम के लुक को पूरी तरीके से बदल देंगे. यूज़र्स ने भी इन्हें पसंद करके टॉप रेटिंग्स दी है. 

इन सोफा डिज़ाइन के साथ कुशंस भी दिए गए हैं और ये आपके इंटीरियर को नया लुक देते हैं. इन पर आप घर आए मेहमानों को भी आरामदायक फील करवा सकते हैं, जिससे वे तारीफ़ करते-करते नहीं थकेंगे. ये सोफा सालों साल तक खराब नहीं होते हैं और इनमें दीमक लगने का भी डर नहीं रहता है. Amazon Sale Offers पर मिलने वाले इन सोफा पर कंपनी की तरफ से वारंटी भी दी जा रही है. इनका फैब्रिक भी जल्दी खराब नहीं होता न ही उसका कलर फेड होता है. इन सोफा पर कंपनी की तरफ से वारंटी भी दी जा रही है. कॉम्पैक्ट डिज़ाइन वाले सोफा आसानी से रूम में फिट हो जाते हैं. 

Amazon Sale 2024 तगड़ी छूट पर लूट लें शानदार ऑफर

इनकी बिल्ड क्वालिटी भी काफी बेहतरीन है और इन्हें ड्राइंग रूम के अलावा बेडरूम, लिविंग रूम, हॉल या फिर ऑफिस में भी रखा जा सकता है. Amazon Offers Today पर मिल रहे सोफा डिज़ाइन अलग-अलग सीटर ऑप्शन में आते हैं और ख़ास डील्स में भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं, तो देखें बेस्ट ऑप्शन और जानें कीमत के बारे में.  

1. DANEWOOD Wooden 5 Seater Sofa Set

हाई क्वालिटी वाली शीशम की लकड़ी से तैयार किया गया 5 सीटर सोफा सेट को लिविंग रूम, ड्राइंग रूम, ऑफिस और लाउंज में रखा जा सकता है. इस पर बैठने के लिए काफी स्पेस भी मिलता है. मजबूत और ड्यूरेबल क्वालिटी वाले सोफे सेट पर बैठकर काफी आराम मिलता है. इसमें दीमक लगने का भी डर नहीं रहता है. लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए सोफा सेट एकदम परफेक्ट है.

DANEWOOD Wooden 5 Seater Sofa Set

यहां देखें

इस पर कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी भी मिल रही है. सोफा डिज़ाइन के साथ में चार कुशंस भी दिए गए हैं, जो काफी ज्यादा सॉफ्ट हैं और बैठने के बाद आपको कंफर्टेबल फील कराते हैं. Amazon Sale 2024 से इसे 37% की छूट पर खरीदा जा सकता है. DANEWOOD Sofa Price: Rs32,949

2. Handwoody Wooden Sofa Set

ड्राइंग रूम के लिए 6 सीटर सोफा सेट एक अच्छा ऑप्शन है, जिसे मजबूत लकड़ी से बनाया गया है. इससे आपके रूम को बढ़िया और मॉडर्न लुक मिलेगा. लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए यह सोफा एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. सोफा सेट जल्‍दी गंदा भी नहीं होता है और इसका फैब्रिक काफी ज्यादा प्रीमियम है जो ग्राहकों को भी काफी पसंद आया है. 

Handwoody Wooden Sofa Set

यहां देखें

इसमें हाई डेंसिटी वाले फोम का इस्‍तेमाल हुआ है, जिससे आप कंफर्टेबली बैठ सकते हैं. इसमें अलग-अलग सीटर ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. Amazon Offers Today से इसे 44% की छूट के साथ खरीदने का शानदार मौका है. Handwoody Sofa Price: Rs35,099

3. FURNESHO Sheesham Wood 7 Seater Sofa Set

ड्यूरेबिलिटी और कंफर्ट के मामले में सोफा एकदम बढ़िया है, जिसे यूज़र्स ने भी अपनी तरफ से टॉप रेटिंग्स दी है. इसके साथ बैक रेस्ट कुशन भी दिए गए हैं, जिनमें ज़िप सुविधा के साथ कुशन कवर, हटाने और धोने का काम आसान हो जाता है. इस सोफे का फैब्रिक काफी बढ़िया है जो जल्दी गंदा भी नहीं होता है. इसे ड्राइंग रूम में रखकर स्टैंडर्ड को बढ़ा सकते हैं और उसे एक डिफरेंट लुक भी दे सकते है.

FURNESHO Sheesham Wood 7 Seater Sofa Set

यहां देखें

क्लासी डिज़ाइन वाला सोफा अच्छी क्वालिटी का है और लॉन्ग लास्टिंग चलता है. इस पर 10 साल की वारंटी भी दी जा रही है साथ ही सोफा डिज़ाइन को यूज़र्स ने भी टॉप रेटिंग्स दी है. Amazon Sale Offers पर सोफा 58% की छूट पर मिल रहा है. FURNESHO Sofa Price: Rs34,999

4. Sleepyhead Bae L Shape Sofa Set

मॉडर्न और यूनिक लुक वाले 4 सीटर सोफा पर बैठकर आपको काफी आरामदायक फील आता है. बढ़िया क्वालिटी वाला सोफा काफी मजबूत भी है और लंबे समय आपका भरपूर साथ निभाता है. सोफा कम स्पेस में भी आसानी से एडजस्ट हो जाता है. ब्रांड की तरफ से इस पर 3 साल की वारंटी आ रही है. इसे बनाने के लिए सॉफ्ट फोम फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है. 

Sleepyhead Bae L Shape Sofa Set

यहां देखें 

Amazon Sale 2024 पर मिलने वाले इस सोफा में दीमक लगने का डर भी नहीं रहता है. इसके फैब्रिक का कलर भी सालों-साल तक फेड नहीं होता है. 28% की छूट के साथ अमेज़न की सेल में सोफा डिज़ाइन उपलब्ध है. Sleepyhead Bae Sofa Price: Rs23,499

5. FURNY Marbo L Shape Sofa Set

यह सोफा एक बेहतरीन स्टेटमेंट सोफा है, जिसे रॉयल ट्रीटमेंट के लिए बनाया गया है. L शेप सोफा डिज़ाइन को हाई क्वालिटी वाली सुपरसॉफ्ट एयर फोम और हार्ड लकड़ी से बनाया गया है. मजबूत और टिकाऊ डिजाइन के साथ आ रहा सोफा दिखने में भी काफी स्टाइलिश है. बेहतर बैक सपोर्ट देने के लिए भी यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. 

FURNY Marbo L Shape Sofa Set

यहां देखें

इसमें 8 सीटर ऑप्शन की कैपेसिटी भी मिल रही है और सोफा सेट का डिजाइन भी काफी कमाल का है. इसे 63% की छूट के साथ ग्राहक अभी ऑर्डर कर सकते हैं. लिविंग रूम को लक्जरी और मॉडर्न लुक देने के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है. FURNY Marbo Sofa Price: Rs25,000

Amazon Sale 2024 में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News