Amazon Sale 2024 में मिल रही पटाखा डील, 87% तक डिस्काउंट में ऑर्डर करें Hanging lamp for living room #INA
Amazon Sale 2024: हमारे देश में दिवाली का त्योहार रोशनी और साफ सफाई का होता हैं. दिवाली के दिन लोग अपने घर को झालर और दिये से सजाते हैं. जिससे पूरा घर रोशनी से भर जाता है. ऐसे में अगर आप अपने घर के इंटीरियर को इस त्योहार खूबसूरत लुक देना चाहते है, तो आप अमेजन पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से अपने लिए बहुत ही सुंदर है और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आने वली Hanging lamp for living room खरीद सकते हैं. इन हैंगिंग लाइट को आप घर में, रेस्टोरेंट में और होटल में भी डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपको बता दें कि अमेजन इन खूबसूरत लाइट की खरीद पर आपको डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. इसी बात का ध्यान रखते हुए हम आपके लिए कुछ बेहतरीन क्वालिटी वाली खूबसूरत और विंटेज हैंगिंग सीलिंग लाइट लेकर आए हैं. इनको आप Amazon Top Deals में 87% डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं. ये हैंगिंग लाइट आपके घर को खूबसूरत और स्टाइलिश लुक देती हैं. इनको आप अपने लिविंग रूम में लगा सकते हैं. जिससे ये घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. इस दिवाली इन खूबसूरत लाइट को आप किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं.
Amazon Sale 2024: लिविंग रूम के लिए हैंगिंग लैंप की कीमत और फीचर्स
वैसे तो अमेजन पर हैंगिंग लैंप के ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं. लेकिन यहां पर हमने आपके लिए सबसे टॉप रेटेड 5 प्रोडक्ट्स को शामिल किया हैं. ये हैंगिंग लैंप आपके बेडरूम से लेकर लिविंग रूम तक हर कमरे की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं. यह बिजली की भी कम खपत करते हैं. जिससे आपके जेब पर ज्यादा बोझ नहीं बनता हैं. इस लाइट में आपको ब्लैक फिनिश मिलती हैं. यह लाइट दिखने में क्लासी लगती है और इसका लुक भी बहुत अलग होता हैं. सेल में आप इनकी खरीद पर डिस्काउंट ऑफर के साथ कई छूट का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप सेल में शॉपिंग के दौरान आईसीआईसीआई बैंक, AU बैंक, IDFC बैंक या फिर एक्सिस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है. और ज्यादा सेविंग्स के लिए आप एक्सचेंज ऑफर को भी चेक कर सकते हैं. साभ ही सेल में आप नो कोस्ट EMI ऑप्शन्स का भी लाभ उठा सकते है.
यह भी पढ़ें: प्रोफेशनल और छात्रों की हो गई मौज! इन Best Laptops For Programming Students में मिल रहें कमाल के फीचर्स
1. Groeien newflex_113 40W Pendant Lamp
नेचुरल और वुड फिनिश के साथ आने वाली यह Hanging lamp for living room आपको एक खूबसूरत और स्टाइलिश लुक देता हैं. इसमें आपको 40W का लैंप मिल रहा हैं. इसको आप Great Indian Festival Sale में 87% डिस्काउंट के बाद 636 रुपये कीमत में खरीद सकतें हैं. जो आपको अच्छी रोशनी के साथ कम ऊर्जा खपत ऑफर करता हैं.
इसमें आपको आधुनिक डिज़ाइन के साथ एक लकड़ी का बेस मिल रहा हैं. जो इसे एक आकर्षक और नेचुरल लुक देता है. इसमें आपको लकड़ी और मेटल का उपयोग देखने को मिलने वाला हैं. इसे आप छत से लटका सकते हैं. इसमें LED बल्ब के साथ कम्पैटिबल मिल रहा हैं. Groeien newflex_113 40W Pendant Lamp Price: 636 Rs
2. BrightLyt Hanging Lights for Living Room
यह एक खूबसूरत और हिरण के सींग की डिज़ाइन वाला स्टाइलिश हैंगिंग लैंप हैं. इसमें आपको तीन गोल क्लस्टर लाइट्स मिल रही हैं. इसको आप अपने लिविंग रूम, डाइनिंग रूम, और ड्रॉइंग रूम में फिट कर सकते हैं. यह एक क्लस्टर स्टाइल लाइट हैं. जिसको आप Amazon Sale Offers में 45% डिस्काउंट के बाद 1,367 रुपये में खरीद सकते हैं.
इसका डिज़ाइन मजबूत और टिकाऊ मटेरियल से बना हुआ है. यह दिखने में काफी प्रीमियम और लंबे समय तक चलने वाला हैं. इसमें मिलने वाले क्लस्टर के लिए अलग-अलग बल्ब की आवश्यकता होती है, जो 40W या 60W तक हो सकते हैं. इसको आप कैफे, रेस्तरां और होम डेकोरेशन के लिए भी यूज कर सकते हैं. यह लैंप चुरल टोन रंग और वुड या ब्रॉन्ज फिनिश के साथ आता है. BrightLyt Hanging Lights for Living Room Price: 1,367 Rs
3. Lyse Decor Ceiling Hanging Light for Living Room Center
क्लासिक और एलिगेंट डिज़ाइन साथ आने वाली यह Hanging lamp for living room सफेद कलर के साथ आ रही हैं. गोल क्लस्टर डिज़ाइन देखने में काफी यूनीक लगता हैं. इस हैंगिंग लैंप को आप Great Indian Festival Sale में 69% डिस्काउंट के साथ 917 रुपये कीमत में खरीद सकते हैं.
इसमें मल्टीपल लाइट्स का क्लस्टर है जो अधिक रोशनी देता हैं. LED बल्ब के साथ आने वाली यह लाइट ऊर्जा की बचत करती हैं. इसको बनाने में उच्च गुणवत्ता वाले मेटल और ग्लास का इस्तेमाल किया गया हैं. इसकी प्रत्येक लाइट 40W से 60W के बल्ब के साथ आती हैं. इसको आप लिविंग रूम, ड्रॉइंग रूम, डाइनिंग टेबल, और बेडरूम में लगा सकते हैं. Lyse Decor Ceiling Hanging Light for Living Room Center Price: 917 Rs
4. GAUVIK Robin Pendant Lamp
इस लैंप का डिज़ाइन बेहद स्टाइलिश और आधुनिक हैं. इसे आप बेडरूम, लिविंग रूम और रेस्तरां जैसी जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको आप Amazon Sale 2024 में 69% डिस्काउंट के बाद मात्र 499 रुपये कीमत में खरीद सकते हैं. यह एक सिगंल पैनडेट स्टाइल वाला हैंगिंग लैंप हैं.
इसका सिंपल और क्लीन लुक मॉडर्न और मिनिमलिस्टिक इंटीरियर्स के लिए डिज़ाइन किया गया हैं. लैंप को बनाने में ग्लास का उपयोग किया गया है. इसे कॉर्डेड इलेक्ट्रिक के माध्यम से चलाया जाता हैं. यह लैंप LED बल्बों के साथ आता हैं. लैप का ग्लास फ़िनिश और मेटल कंपोनेंट इसे एक प्रीमियम और आकर्षक लुक देते हैं. GAUVIK Robin Pendant Lamp Price: 499 Rs
5. Groeien newPT-X3VH-0ZIP 40-Watts Antique Hanging Lamp
इस लैंप का डिज़ाइन एंटीक स्टाइल के साथ आता हैं. जो इसे एक रेट्रो और विंटेज लुक देता है. इसका गोल आकार और मेटल बॉडी इसे एक स्टेटमेंट पीस बनाते हैं. इस ब्लैक फिनिश के साथ आने वाले राउंड पेंडेंट स्टाइल लैंप का उपयोग आप लिविंग रूम, डाइनिंग रूम, रेस्तरां और कैफे जैसी जगहों पर कर सकते हैं.
इसको आप Amazon Sale Offers में 80% डिस्काउंट के बाद 613 कुपये कीमत में खरीद सकते हैं. लैंप की बॉडी मेटल से बनी हुई हैं. इसमें आपको 40W का बल्ब मिल रहा हैं. यह एनर्जी-एफिशिएंट और लंबे समय तक चलता हैं. एक परफेक्ट डेकोरेटिव लाइटिंग ऑप्शन हैं. Groeien newPT-X3VH-0ZIP 40-Watts Antique Hanging Lamp Price: 613 Rs
यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale 2024 में 45% तक गिर गए Usha Table Fan के दाम, मिलेगी सुकून भरी ठंडक
Amazon Great Indian Festival Sale में अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को यहां देखें
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.