Amazon Sale Offers लाया ऑफर्स का सैलाब! Best Room Heater In India पर 70% की छूट देख ग्राहकों के छूटे पसीने #INA

Amazon Sale Offers: यहां आपको अमेज़न सेल ऑफर्स पर मिलने वाले बेस्ट रूम हीटर के बारे में बताया जा रहा है, जो रूम को चंद मिनटों में रूम के टेम्प्रेचर को बढ़ा देते हैं, जिससे ठंडा का एहसास नहीं होता है. इन रूम हीटर में एडजेस्टेबल टेंपरेचर, कूल टच बॉडी डिजाइन और स्विंग मोड जैसी सुविधाएं मिलती हैं और सबसे खास रूम हीटर बच्चों के लिए भी सेफ हैं और इनमें करंट लगने का डर भी नहीं रहता है, जिससे आपकी सेफ्टी बनी रहती है. ये रूम हीटर बिजली काफी कम खर्च करते हैं, जिससे काफी एनर्जी एफिशिएंट माने जाते हैं. 

इन्हें आप अपने किसी भी रूम में आसानी से रख सकते हैं और कड़कड़ाती ठंड में गर्मी का सुखद एहसास ले सकते हैं. इन रूम हीटर का डिज़ाइन पोर्टेबल है, जिससे आसानी से कम जगह में भी एडजस्ट हो जाते हैं. लॉन्ग लास्टिंग परफॉर्म देने वाले रूम हीटर अच्छी वारंटी के साथ आते हैं. इनका हीटिंग एलिमेंट भी काफी ड्यूरेबल है. Amazon Offers Today पर मिलने वाले इन रूम हीटर का इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. यूज़र्स ने भी इन्हें टॉप रेटिंग्स दी है. नॉइसलेस ऑपरेशन करने वाले रूम हीटर आवाज भी न के बराबर करते हैं.

Amazon Sale Offers भारी डिस्काउंट के साथ अब कंपकंपाती ठंड का होगा अंत 

रूम हीटर में काफी सेफ्टी फंक्शन दिए जा रहे हैं और इनका वेट भी काफी लाइट है. नामी ब्रांड के इन रूम हीटर पर सबसे ज्यादा भरोसा किया जाता है और Amazon Sale Offers में इन पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे कीमत एकदम किफायती हो गई है. हर साइज के रूम के लिए यहां आपको ऑप्शन मिल जाते हैं, तो फायदा उठाएं अमेज़न की इस डील का. 

1. Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater 

छोटे से लेकर मीडियम साइज वाले रूम के लिए रूम हीटर एकदम बढ़िया ऑप्शन है. लॉन्ग लाइफ के लिए रूम हीटर में 100% प्योर कॉपर के तार वाली मोटर लगी है, जो हीटर की परफॉर्मेंस को बढ़ाती है. इसकी वाट कैपेसिटी 2000 वाट है और रूम हीटर में 2 हीट सेटिंग्स की सुविधा दी गई है. टेम्प्रेचर कंट्रोल करने के लिए रूम हीटर थर्मोस्टेट सेटिंग नॉब के साथ आता है. 

Orpat OEH 1220 2000 Watt Fan Heater

यहां देखें 

इस रूम हीटर की बॉडी काफी मजबूत और टिकाऊ है और इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. कंपनी की तरफ से रूम हीटर पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है. बच्चों के लिए भी यह एक सेफ प्रोडक्ट है. ग्राहक इसे Amazon Deals Offers से 14% की छूट के साथ खरीद सकते हैं. Orpat Room Heater Price: Rs1,120

2. Orient Electric Portable Room Heater

ओरिएंट इलेक्ट्रिक का पोर्टेबल रूम हीटर को लंबे समय तक चलने वाले परफॉर्मेंस के लिए 100% कॉपर मोटर से बनाया गया है. यह हीटर 2300 RPM हाई-स्पीड मोटर के साथ आता है, जिससे रूम तेजी से गर्म होता है. इसमें दो एडजस्टेबल हीट सेटिंग्स दी गई है, जिन्हें आप अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं. पोर्टेबल रूम हीटर पर 1 साल की वारंटी मिल रही है. 

Orient Electric Portable Room Heater

यहां देखें 

घर के लिए रूम हीटर टेम्प्रेचर कंट्रोल, हीटिंग एलिमेंट के जलने से बचाव, एडवांस ओवरहीट प्रोटेक्शन जैसी सुरक्षा सुविधाओं से लैस है. इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. Amazon Sale Offers पर रूम हीटर 65% की छूट के साथ उपलब्ध है. Orient Electric Room Heater Price: Rs1,249

3. Usha 2 Rod 800 Watt Quartz Heater

टिप ओवर प्रोटेक्शन के साथ आ रहे इस रूम हीटर में 2 हीटिंग मोड्स आते हैं साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें सेफ्टी के लिए फ्रंट ग्रिल लगी है. इसमें लगी क्वार्ट्ज़ ट्यूब्स जल्दी गर्म होती हैं और कम बिजली की खपत करती हैं. आप इसे लिविंग रूम, बेडरूम, स्टडी रूम कहीं पर भी रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे सुखद एहसास मिलेगा. 

Usha 2 Rod 800 Watt Quartz Heater

यहां देखें 

इस रूम हीटर में सेफ्टी के कई फीचर्स दिए हुए हैं, जिसकी वजह से इसमें करंट लगने का डर भी नहीं रहता है. यूज़र्स ने भी Best Room Heater In India को टॉप रेटिंग्स दी है. इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है और अमेज़न की सेल में रूम हीटर 45% की छूट के साथ मिल रहा है. Usha Room Heater Price: Rs1,099

4. Havells Room Heater 

इस रूम हीटर में माइकाथर्मिक टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे फ़ास्ट हीटिंग का एक्सपीरियंस मिल जाता है.  बता दें कि माइकैथर्मिक पैनल हीटर तेजी से गर्म होते हैं. मीडियम से बड़े साइज वाले रूम के लिए रूम हीटर एकदम सही है. यह परफॉर्म देते वक्त शोर भी नहीं करता है. रूम हीटर ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं आने देता है, जिससे आप सही से सांस लें सकते हैं. 

Havells Room Heater

यहां देखें 

इसमें 2 हीट सेटिंग मिल रही है, जिसे आप अपनी जरुरत के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं. इस पर 2 साल की वारंटी भी मिल रही है. Amazon Offers Today पर रूम हीटर 70% की छूट के साथ पेश किया जा रहा है. Havells Room Heater Price: Rs2,999

5. Crompton Insta Comfort Heater

ओवरहीट प्रोटेक्शन के साथ आ रहे रूम हीटर की बॉडी कूल टच प्लास्टिक मटेरियल से बनी है. इसे नॉब से कंट्रोल किया जा सकता है. इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. इस रूम हीटर में दो हीट सेटिंग दी हुई है और इसे आप वर्टिकली या फिर होरिजॉन्‍टली दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Crompton Insta Comfort Heater

यहां देखें 

हीटिंग सिस्टम में टेम्प्रेचर को कंट्रोल करने के लिए थर्मोस्टेट का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी कूल-टच बॉडी हीटर को ठंडा रखती है और गलती से छू जाने पर जलने से बचाती है. Amazon Deals Offers से इसे ग्राहक 32% की छूट के साथ खरीद सकते हैं. Crompton Room Heater Price: Rs1,621

Amazon Sale Offers में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News