Amazon Sale Offers: वेडिंग सीजन मे धड़ाम हुए Mini Dishwasher India के भाव, 48% तक की छूट पर खरीदने का है शानदार मौका #INA

Amazon Sale Offers: घर में वेडिंग फंक्शन है और गिफ्ट देने के लिए समझ नहीं आ रहा कि आखिरकार ऐसा क्या गिफ्ट करें, जो यूनिक होने के साथ काम का भी हो, तो आप बर्तन धोने वाला डिशवॉशर गिफ्ट कर सकते हैं. डिशवॉशर कम समय और मेहनत में घर के पूरे बर्तन को साफ कर देता है. अगर आपके घर में ढेर सारे लोग हैं या फिर आपके घर पर अक्सर बर्थ डे पार्टी या फिर वेडिंग एनिवर्सरी जैसे फंक्शन होते रहते हैं, तो आप Amazon Top Deals से अब तक के सबसे ज्यादा डिस्काउंट पर नया डिशवॉशर ले सकते हैं. इन्हें ऑपरेटर करना आसान होता है और एकबार के इन्वेस्टमेंट से यह कई सालों तक आपके काम आते हैं.

सेल में अगर आप नया डिशवॉशर लेंगे, तो ये आपको ओरिजनल प्राइस से बहुत कम दाम में मिलेंगे. इनपर आपको नो कोस्ट EMI की भी सुविधा मिलेगी. अगर कोई डिशवॉशर आपको महंगा लगता है, तो आप उन्हें किश्त पर ऑर्डर कर सकते हैं. Amazon Sale 2024 फैबर, गोदरेज और बॉश जैसे बेहतरीन ब्रांड के डिशवॉशर पर 48% तक की छूट दे रहा है. ये सभी कंपनियां टॉप क्वालिटी का डिशवॉशर बनाती हैं. इनमें आपको प्रीमियम वॉश क्वालिटी मिलती है. सेल का फायदा यह है कि इसमें आप 40,990 रुपये के डिशवॉशर को मात्र 21,499 रुपये में अपना बना सकते है. 

Fully Automatic Washing Machine With Dryer से कपड़े बनेंगे नए जैसे चमकदार

Amazon Sale Offers: फिर नहीं मिलेगा ऐसा डील ऑफर, सस्ते में लाएं डिशवॉशर

20-30 नहीं बल्कि पूरे 48% तक का डिस्काउंट. जी हां, यह सेल आपको मालामाल करने वाला है. इस सेल में आप टॉप ब्रांड का डिशवॉशर सबसे ज्यादा छूट पर ले सकते हैं. सभी डिशवॉशर में 8 से ज्यादा प्लेस सेटिंग का ऑप्शन है. बड़े बर्तन हो या फिर छोटे प्लेट-चम्मच इनमें सभी बर्तन आसानी से साफ हो जाते हैं. साथ ही बर्तन घिस-घिसकर आपका हाथ भी खराब नहीं होता.

1. Faber 12 Place Settings Dishwasher

यह फैबर का नियो ब्लैक कलर का डिशवॉशर मशीन है. इंडियन किचन के लिए इसे सबसे अच्छा माना जाता है. इसमें आपको हाइजीन वॉश मिलेगा. Amazon Sale Today में शानदार वॉश क्वालिटी वाले इस डिशवॉशर को आप 26% के धमाकेदार छूट पर ले सकते हैं. इस मशीन में 6 वॉश प्रोग्राम है. रैक रिमूवेबल डिजाइन का है. प्रोडक्ट पर 2 साल की वारण्टी मिल रही है, जिससे इसे आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Faber 12 Place Settings Dishwasher

यहां देखें 

6 लोगों के लिए यह डिशवॉशर मशीन सूटेबल है. इसमें 12 प्लेस सेटिंग का ऑप्शन मिल रहा है. इसकी पानी की खपत 10-17 लीटर की है. 1-1.6 kw/hr की एनर्ज कंजप्शन के साथ आप इस डिशवॉशर मशीन को इस्तेमाल कर सकते हैं. Faber 12 Place Settings Dishwasher Price: Rs 29,490

2. IFB 16 Place Setting Dishwasher

फ्री स्टैंडिंग डिजाइन का यह डिशवॉशर मशीन अफॉर्डेबल प्राइस रेंज में मिल रहा है और इसकी वॉश क्वालिटी सबसे ज्यादा अच्छी है. कम पानी और ऊर्जा खपत में इस डिशवॉशर मशीन को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे ऑपरेट करना बेहद आसान है. Amazon Sale 2024 में यह ड्युरेबल क्वालिटी वाला मशीन 19% की छूट पर मिल रहा है. 

IFB 16 Place Setting Dishwasher

यहां देखें

इसका ओरिजनल प्राइस 62,590 रुपये है. सेल में यह आपको मात्र 50,990 रुपये में मिल रहा है. 16 प्लेस सेटिंग्स ऑप्शन के साथ इसे बैचलर्स और कपल्स इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी इस डिशवॉशर मशीन पर 2 साल की वारण्टी दे रही है. IFB 16 Place Setting Dishwasher Price: Rs 50,990

3. Godrej Eon Dishwasher 

स्मॉल फैमिली है या फिर आप कम बर्तनों को धोने के लिए एक अच्छा-सा डिशवॉशर मशीन लेना चाहते हैं, तो गोदरेज का यह इओन क्वालिटी वाला डिशवॉशर मशीन ले सकते हैं. इसमें 8 प्लेस सेटिंग्स ऑप्शन है. डिनर वाले बर्तन हो या फिर स्नैक्स प्लेस, सॉसर और बाउल इसमें सभी बर्तन अच्छी तरह से साफ हो जाते हैं. Amazon Sale Today में 28,490 रुपये का यह मशीन 26% की छूट पर मिल रहा है.

Godrej Eon Dishwasher 

यहां देखें 

भारतीय बर्तनों को धुलने के लिए यह डिशवॉशर मशीन सूटेबल है. इंटेंसिव, रेगुलर, इको वॉश और डेलीकेट वॉश क्वालिटी के लिए इस मशीन में 7 वॉश प्रोग्राम दिए गए हैं. इस डिशवॉशर मशीन में हाइजीन और जर्म्स फ्री वॉश मिलता है. Godrej Eon Dishwasher Price: Rs 20,990

यह भी पढ़ें: Best Side By Side Refrigerators सब्जियां रखेंगे मार्केट जैसी ताजी

4. Bosch 14 Place Settings Dishwasher 

लार्ज साइज फैमिली के लिए बॉश का यह 14 प्लेस सेटिंग्स वाला डिशवॉशर मशीन सबसे अच्छा है. इसमें आप 5 से ज्यादा लोगों का बर्तन एकसाथ धो सकते हैं. कटलरी और बड़े प्लेट-कटोरियों को धोने के लिए यह बेहतरीन डिशवॉशर मशीन है. इंडियन किचन के हिसाब से डिजाइन किए गए इस मशीन में सभी बर्तन अच्छी तरह से फिट हो जाएंगे. इसमें आपको बर्तनों को अलग  से सुखाना नहीं पड़ेगा. 

Bosch 14 Place Settings Dishwasher 

यहां देखें 

जिद्दी दाग मसाले वाले बर्तन इस डिशवॉशर मशीन में अच्छी तरह से साफ हो जाते हैं. Amazon Sale Offers में यह मशीन 26% की छूट पर मिल रहा है. इसमें 3 स्टेज रैक है, जिसमें आप बर्तनों को सेट कर सकते हैं. Bosch 14 Place Settings Dishwasher Price: Rs 55,990

5. Elista Dishwasher

4 से 5 लोगों का बर्तन धुलने के लिए 12 प्लेस सेटिंग्स वाला यह डिशवॉशर मशीन सूटेबल है. इसमें 6 वॉश प्रोग्राम है. इंडियन किचन के लिए आप यह मशीन ले सकते हैं. इसमें 65 डिग्री तक के टेम्परेचर में बर्तन साफ हो जाते हैं. मशीन को A++  की एनर्जी रेटिंग मिली हुई है, जिससे यह कम ऊर्जा की खपत करता है. Amazon Sale 2024 में 40,990 रुपये का यह मशीन 48% के हैवी डिस्काउंट पर मिल रहा है.

Elista Dishwasher

यहां देखें 

इसमें एक्स्ट्रा ड्राय फंक्शन है, जिससे आप डिशवॉशर मशीन में आसानी से बर्तन सुखा सकते हैं. 6 वॉश प्रोग्राम के साथ स्मॉल साइज फैमिली के लिए यह बहुत अच्छा डिशवॉशर मशीन है. इसमें आप ग्लास के बर्तनों को भी धुल सकते हैं. Elista Dishwasher Price: Rs 21,499

Amazon Sale Offers में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science