Amazon Sale Offers होलसेल मार्केट से सस्ते दामों में लेकर आया Fastrack Smart Watches, सीधा दिया 58% का डिस्काउंट #INA

Amazon Sale Offers: ये वॉच बस आपको समय ही नहीं दिखाती हैं बल्कि हर एक्टिविटी का ख्‍याल रखने के साथ हेल्‍दी बनाए रखने में मदद करती हैं, जिससे आप इन वॉच को अपना फिटनेस पार्टनर मान सकते हैं और ये कई शानदार फीचर्स के साथ अप टू डेट हैं, जिससे लोगों का क्रेज इनकी तरफ बढ़ता जा रहा है. हार्ट रेट, कैलोरी बर्न काउंट, स्टेप्स की डिटेल, ब्लड प्रेशर को मॉनिटर करने के साथ आपकी हर एक्टिविटी पर नजर रखने वाली स्मार्ट वॉच को यूज़र्स ने भी टॉप रेटिंग्स दी है. फास्टट्रैक की स्मार्टवॉच में बड़ी एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिससे इनमें किसी भी रीडिंग को आराम से पढ़ा और देखा जा सकता है.

स्मार्टवॉच की बैटरी भी काफी दमदार है, जो एक बार चार्ज होने पर कई दिनों कटक आसानी से चल जाती है. इनके अलग-अलग डिजाइन और कलर ऑप्शंस भी मौजूद हैं. स्‍मार्टवॉच में अलार्म, स्‍पोर्ट्स मोड्स और टास्क लिस्ट जैसे ऑप्शन भी मिल जाते हैं. Amazon Sale Today पर मिलने वाली इन वॉच में 24*7 हेल्थ ट्रैकिंग की भी सुविधा भी दी जा रही है. वॉच में 100 से ज्यादा वॉचफेस मिलते हैं, जो इनके लुक को और भी ज्यादा बेहतर बना देते हैं. ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करने वाली ये वॉच स्मूद ऑपरेशन देती हैं. जिससे आप बिना मोबाइल को टच किए कॉल अटेंड कर सकते हैं. ये वॉच दिखने में काफी स्टाइलिश हैं और एडवांस्ड फीचर्स से लैस हैं. 

नए कर्मचारियों के लिए मार्केट में आए Best Laptops Under 35k In India, मिलता है एडवांस फीचर

Amazon Sale Offers लाया फास्टट्रैक स्मार्टवॉच पर भारी डिस्काउंट

आप फास्टट्रैक स्मार्टवॉच को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं. इनमें व्हाट्सएप, फेसबुक, इंटाग्राम, ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया ऐप्स भी चल सकते हैं. स्मार्टवॉच में इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर लगे हैं, जिससे इन्हें कॉल करना और रिसीव करना आसान हो जाता है. इन Fastrack Smart Watches पर कंपनी की तरफ से वारंटी भी दी जा रही है. 

1. Fastrack New Astor Fs1 Pro Smartwatch

फास्टट्रैक की इस स्मार्टवॉच में AMOLED डिस्प्ले लगी है और ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करने वाली यह वॉच नेक्स्टजेन चिपसेट से लैस है, जो इसे स्मूद ऑपरेशन में तेज बनाती है. इससे बड़ी आसानी से SpO2, 24×7 HRM, हार्टबीट, ब्लड प्रेशर को मॉनिटर किया जा सकता है. स्मार्टवॉच में मल्टीस्पोर्ट ट्रैकर, एक्टिविटी ट्रैकर, स्ट्रेस ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटर की सुविधा दी गई है. 

Fastrack Smartwatch

यहां देखें

स्मार्टवॉच में एआई वॉयस असिस्टेंस फीचर दिया गया है साथ ही इसकी 5 दिन तक की बैटरी लाइफ है और इसमें एसओएस कॉलिंग फीचर दिया गया है. स्मर्टवॉच में 100+ स्पोर्ट्स मोड और वॉचफेस दिए गए हैं. Amazon Offers Today से इसे 58% की छूट के साथ खरीदा जा सकता है. Fastrack Smartwatch Price: Rs 2,099

2. Fastrack Advanced UltraVU HD Smartwatch

 स्मार्टवॉच अल्ट्रावीयू एचडी डिस्प्ले ब्राइट पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है. इसमें मल्टीस्पोर्ट ट्रैकर, एक्टिविटी ट्रैकर, फोन कॉल, स्ट्रेस ट्रैकिंग और हार्ट रेट मॉनिटर जैसी सुविधाएं दी गई है. IP67 वाटर रेजिस्टेंस फास्टट्रैक स्मार्टवॉच में 85+ स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. 24×7 HRM, SpO2 और स्लीप मॉनिटर के रूप में भी स्मर्टवॉच काम करती है. 

Fastrack watch

यहां देखें 

स्मार्टवॉच की 7 दिन तक की बैटरीलाइफ है. इसका अच्छा स्क्रीन टच रिस्पॉन्स है साथ ही यूज़र्स ने भी स्मार्टवॉच को काफी पसंद करके टॉप रेटिंग्स दी है. कंपनी की तरफ से स्मार्टवॉच पर 1 साल की वारंटी मिल रही है. ग्राहक इसे Amazon Sale Today से 54% की छूट के साथ अभी खरीद सकते हैं. Fastrack Smartwatch Price: Rs1,299

3. Fastrack Dezire FX1 PRO Fashion Smartwatch

फास्टट्रैक की इस स्मार्टवॉच में AI वॉयस असिस्टेंट और फंक्शनल क्राउन के साथ सिंगलसिंक बीटी कॉलिंग फीचर दिया गया है साथ ही इसमें 100+ स्पोर्ट्स मोड और वॉचफेस दिए गए हैं. स्मार्टवॉच की 5 दिन तक की बैटरी लाइफ है. इसमें मल्टीस्पोर्ट ट्रैकर, एक्टिविटी ट्रैकर, फोन कॉल, स्ट्रेस ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटर की सुविधा दी गई है. 

Fastrack Dezire FX1 PRO Fashion Smartwatch

 

यहां देखें 

IP68 वाटर रेसिस्टेंस वॉच ऑल-राउंड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर से लैस है. इसमें कैलकुलेटर, बिल्ट-इन गेम्स, म्यूजिक, कैमरा कंट्रोल और कई ख़ास सुविधाएं दी गई है. बेस्ट Fastrack Smart Watches की बात आती है, तो इसे काफी पसंद किया जाता है. सेल में वॉच 54% की छूट पर उपलब्ध है. Fastrack Smartwatch Price: Rs2,741

यह भी पढ़ें: Best OLED TV 2024 साल 2024 के सबसे बेहतरीन OLED TV, अनुभव करें शानदार पिक्चर क्वालिटी का जादू

4. Fastrack Magnus Fx3 Premium Metal Smartwatch

भाग-दौड़ भरी लाइफ में फास्टट्रैक की स्मार्टवॉच एक दोस्‍त की तरह आपके हर एक्टिविटी का ख्‍याल रखती है, जिससे आप हेल्दी बने रहते हैं. अलग-अलग डिजाइन और कलर ऑप्शंस वाली स्‍मार्टवॉच में अलार्म, स्‍पोर्ट्स मोड्स और टास्क लिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. AI वॉयस असिस्टेंट फीचर वाली इस वॉच को अपनी आवाज से भी कंट्रोल किया जा सकता है. 

Fastrack Magnus Fx3 Premium Metal Smartwatch

यहां देखें 

Amazon Offers Today पर मिलने वाली स्मार्टवॉच फंक्शनल क्राउन, 100+ स्पोर्ट्स मोड और वॉचफेस के साथ सिंगलसिंक बीटी कॉलिंग फीचर से लैस हैं. 44% की छूट के साथ स्मार्टवॉच को खरीदने का मौका है. Fastrack Smartwatch Price: Rs 4,498

5. Fastrack New Astor Fs1 Pro Smartwatch

एडवांस ट्रैकर और शानदार फीचर्स वाली स्मार्टवॉच रोजमर्रा लाइफ को ट्रैक करने के साथ हेल्दी बनाने में मदद करती है. स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ आ रही है. इसमें बड़ी स्‍क्रीन के साथ दमदार बैटरी मिलती है. वॉच आपकी हार्ट रेट को हर समय ट्रैक करती है. आप इसके फंक्शन को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं. इस वॉच में कैलकुलेटर, कैलेंडर, इनबिल्ट गेम और एआई वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Fastrack New Astor Fs1 Pro Smartwatch

यहां देखें 

इस वॉच में एक से बढ़कर एक बेहतरीन ऑप्शन दिए हैं, जिसे आप अपने मन मुताबिक खरीद सकते हैं। यूज़र्स ने भी वॉच को हाई रेटिंग्स दी है और Amazon Offers Today पर वॉच 58% की छूट के साथ पेश की जा रही है. Fastrack Smartwatch Price: Rs 2,099

 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News