Amazon Sale Today: बिजली की कटौती से है परेशान तो अभी घर लाए ये Rechargeable LED Lamp, मिल रहा 67% तक का डिस्काउंट #INA
- Amazon Sale Today: रिचार्जेबल एलईडी लैंप में क्यों होते है खास?
- 1. SaleOn LED Desk Lamp with Digital Clock
- 2. Wipro Azure LED Rechargeable Lantern
- 3. wipro Safari Emergency Rechargeable Led Lantern with 7200 Mah Battery
- 4. Amazon Basics Sleek Rechargeable LED Table Lamp
- 5. Mogadget White Color Table Lamp For Study
Amazon Sale Today: क्या आपको भी घर में देर रात तक रोशनी में पढ़ाई करने या फिर अन्य काम के लिए इलाके में होने वाली बिजली कटौती से परेशानी होती हैं. या कई बार मौसम खराब होने पर या कोई फॉल्ट होने पर घंटों तक बिजली गुल हो जाती है. तो ऐसे में आपको अंधेरे में रोशनी के लिए इमरजेंसी लाइट की जरूरत पड़ती हैं. इन समय मार्केट में आपको कई प्रकार की इमरजेंसी लाइट्स मिल जाती हैं. जिनमें आपको कम से कम दो चार घंटे का बैकअप मिल जाता हैं. हमने यहां आपके लिए रोजमर्रा के काम और पढ़ाई में यूज होने वाले 5 सबसे बेस्ट रिचार्जेबल एलईडी लैंप को लिस्ट किया हैं.
इन एलईडी लैंप को आप अभी Amazon Top Deals में 67% तक के डिस्काउंट ऑफर में खरीद सकते हैं. ये आपको हर समय एकाग्रता के साथ लंबे समय तक पढ़ाई करने में मदद करेंगे. इनमें आपको पढ़ाई के लिए एक बढ़िया टेबल लैंप भी मिल रहे हैं. यह लैंप ब्राइट रोशनी के साथ आते है और सबसे खास बात है कि आप इसकी रोशनी को अपनी सुविधा के अनुसार एडजस्ट भी कर सकते हैं. यह सभी रिचार्जेबल एलईडी लैंप हैं, जो एक बार फुल चार्ज होकर कई घंटे तक का बैकअप देती है.
Amazon Sale Today: रिचार्जेबल एलईडी लैंप में क्यों होते है खास?
यह एलईडी टेबल लैंप आपके बिजली की बचत करते हैं. इन्हें आप बड़े आराम से पीजी, हॉस्टल या फिर घर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन एलईडी लैंप का डिजाइन भी काफी कॉम्पैक्ट और स्पेस सेविंग होता हैं. जिससे आप इनको आराम से अपने स्टडी टेबल पर रख सकते हैं. ऐसे घर जहां पर इन्वर्टर नही होता है, वहां ये बड़े काम के होते हैं. इन Rechargeable LED Lamp में आपको टच कंट्रोल का फीचर मिलता हैं. इन लैप की बॉडी प्लास्टिक मटेरियल बनी होती हैं. इसकी ब्राइटनेस को आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. साथ ही इनमें आपको कई कलर मोड भी मिल जाते हैं. इनको पढ़ाई में फोकस और आराम बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया हैं.
1. SaleOn LED Desk Lamp with Digital Clock
डिजिटल घड़ी के साथ आने वाला यह सेलऑन एलईडी डेस्क लैंप कई खास फीचर्स के साथ आ रहा हैं. इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया जा रहा हैं. यह एक एडजस्टेबल रीडिंग लैंप हैं. इसको आप Amazon Deal Offers में 34% डिस्काउंट के बाद मात्र 597 रुपये कीमत में खरीद सकते हैं.
इसको आप अपने घर और ऑफिस में यूज कर सकते हैं. रिचार्जेबल एलईडी लैंप 3 कलर मोड सफेद, गर्म सफेद, गर्म के साथ आ रहा हैं. कंपनी ने सफेद कलर के इस लैंप को एक्रिलोनिट्राइल ब्यूटाडीन स्टाइरीन प्लास्टिक मटेरीयल से बनाया हैं. इसको 8 घंटे के चार्जिंग समय के बाद आप 2-4 घंटे तक चला सकते हैं. aleOn LED Desk Lamp with Digital Clock Price: 597 Rs
2. Wipro Azure LED Rechargeable Lantern
यह लालटेन के आकार का रिचार्जेबल एलईडी लैंप हैं. इसमें आपको 360 डिग्री लाइट डिस्ट्रीब्यूशन का फीचर मिल जाता हैं. यह ट्यूनेबल व्हाइट कलर के साथ आ रहा हैं. इसको आप Amazon Sale Offers में 45% डिस्काउंट के बाद मात्र 819 रुपये कीमत में खरीद सकते हैं.
इसमें आपको 1800 एमएएच ली आयन बैटरी मिल जाती हैं. आराम से चलाने के लिए इसमें आपको एक नॉब मिल जाता हैं. इसको पूरी तरह से चार्ज होने में 6-8 घंटे लगते हैं और यह 3 घंटे तक का बैकअप देता है. यह Rechargeable LED Lamp प्रीमियम एबीएस सामग्री से बना है जो इसको काफी ठोस और मजबूत बनाता हैं. Wipro Azure LED Rechargeable Lantern Price: 819 Rs
3. wipro Safari Emergency Rechargeable Led Lantern with 7200 Mah Battery
विप्रो सफारी का यह इमरजेंसी रिचार्जेबल एलईडी लैंप 7200 एमएएच बैटरी के साथ आ रहा हैं. इसमें आपको 122 एलईडी लाइट्स देखने को मिलने वाला हैं. यह ब्राइटनेस कंट्रोल फीचर के साथ आ रहा हैं. इसको आप Amazon Deal Offers में 29% डिस्काउंट के बाद 1,849 रुपये कीमत में खरीद सकते हैं.
इसमें आपको इन-बिल्ट मोबाइल चार्जिंग पॉइंट मिल रहा हैं. यह पॉलीकार्बोनेट मटेरीयल से बना हैं. इसको पूरी तरह से चार्ज होने में 10-12 घंटे लगते हैं और यह आपको 10 घंटे का बैकअप देता हैं. इसमें आपको एक हैंडल मिल जाता है, जिससे इसको आप आराम से पकड़ कर कहीं ले जा सकते हैं. wipro Safari Emergency Rechargeable Led Lantern with 7200 Mah Battery Price: 1,849 Rs
4. Amazon Basics Sleek Rechargeable LED Table Lamp
सफ़ेद कलर के साथ आने वाला यह अमेज़न बेसिक्स स्लीक रिचार्जेबल एलईडी टेबल लैंप हैं. इसमें आपको कई खास फीचर्स देखने को मिल रहा हैं. इसमें 8 वाट की पावर क्षमता मिलती है. इसको आप Amazon Sale Today में 56% डिस्काउंट के बाद 439 रुपये कीमत में खरीद सकते हैं.
इस एलईडी लैंप में 36 एलईडी लाइट्स लगी हुई हैं. जिससे यह आपको तेज रोशनी देता हैं. इस Rechargeable LED Lamp को आप सिर्फ टच करते ही आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं. इस लैप की बॉडी प्लास्टिक मटेरियल से बनाई गई है. यह 2.25 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है, और 25 घंटे तक का बैकअप देता हैं. इसकी ब्राइटनेस को आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. Amazon Basics Sleek Rechargeable LED Table Lamp Price: 439 Rs
5. Mogadget White Color Table Lamp For Study
मोगैजेट कंपनी का यह टेबल लैंप सफेद रंग के साथ आ रहा हैं. पढ़ाई के लिए यह एक आदर्श रीडिंग लाइट लैंप हैं. इसको आप Amazon Sale Offers में 67% डिस्काउंट के बाद मात्र 499 रुपये कीमत में खरीद सकते हैं.
कंपनी ने इसको बनाने में एक्रिलोनिट्राइल ब्यूटाडीन स्टाइरीन, एल्युमीनियम जैसे मटेरीयल का उपयोग किया हैं. चार्जिंग के लिए इसमें आपको यूएसबी पोर्ट मिल रहा हैं. आंखों की देखभाल करने वाली लाइट उच्च गुणवत्ता वाले लैंप बीड्स से बनी है. इसका वजन 350 ग्राम का हैं. Mogadget White Color Table Lamp For Study Price: 499 Rs
यह भी पढ़ें: लो भाई गेमर्स की हो गई मौज! Amazon Sale 2024 में 63% डिस्काउंट में आ गए Best Premium Gaming Headphones
Amazon Sale 2024 में अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को यहां देखें
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.