फोर लेन व सिक्स लेन की चर्चाओं के बीच नगरवासियों की धड़कनें तेज

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय में हो रही सड़क चौड़ीकरण के दौरान चर्चाओं का बाजार गर्म है। सभी के अपने तर्क हैं जाम से जूझते शहर को निजात चाहिए जाम से ताकि लोगों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से लगे जिले चंदौली में पड़ाव से लेकर गोधना तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, जिसमें लोगों की राय भिन्न-भिन्न नजर आ रही हैं। जाम से निजात पाने के लिए एक वर्ग यह चाहता है कि सड़क को इस कदर चौड़ी कर दिया जाए की आवागमन में आसानी हो वही सड़क किनारे लंबे समय से बसे दुकानदारों की अपनी परेशानी है कि वह दुकान को टूटने देना नहीं चाहते। चर्चा तो यहां तक होती है कि रेल जंक्शन के बाहर खड़ा आदमी तलाश करता है कि रेलवे स्टेशन कहां है ? क्योंकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल जंक्शन अपने आप में निराला इसलिए है कि वह बेहद खूबसूरत बना है लेकिन काफी घिरा होने के कारण वह सड़क से नजर नहीं आता जिससे बाहरी लोगों को स्टेशन तलाश करने में

Table of Contents

दुश्वारियां होती हैं। इसी के मद्देनजर जनता द्वारा स्थानीय आर्य समाज मंदिर पर सड़क को जाम से निजात दिलाने के लिए सत्याग्रह भी किया जा रहा है। धरना पर बैठे लोगों ने स्थानीय प्रशासन के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया, मौजूद वक्ताओं ने कहा कि मुगलसराय जनपद की आर्थिक राजधानी है। यहां बड़ा रेलवे जंक्शन है, जिससे कई प्रदेशों से भारी संख्या में लोग आते हैं। जिसकी वजह से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में भयंकर जाम लगता है। एम्बुलेंस, छात्रों, वकीलों, व्यापारियों, आम नागरिकों सभी को इस जाम से मुक्ति चाहिए। यहां सिक्स लेन सड़क बने या अगर यह संभव नहीं है तो सुभाष पार्क से लेकर के चकिया तिराहे पर तक सिक्स लेन

का फ्लाई ओवर बना दिया जाए। पड़ाव से सिक्स लेन की सड़क बन रही थी जो मुगलसराय के गुरुद्वारा के पास आकर के फोर लेन में तब्दील हो गई और फोर लेन सड़क ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में बनाई जा रही है। इसीलिए हम लोगों ने यहां सत्याग्रह धरना शुरू किया है। मांग की है कि या तो मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क बनाई जाए, क्योंकि यहां पी डब्लू डी की जमीन जी टी रोड के दोनों तरफ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, सोनू सिंह, चंद्रभूषण मिश्रा, मयंक जायसवाल संतोष गुप्ता, लक्ष्मण चौहान, आनंद बोधि संजय गुप्ता आदि नगर वासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News