Amul-Mother Dairy की बढ़ी मुश्किलें! अब कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की दिल्ली में होने जा रही एंट्री #INA

दिल्ली में अमूल और मदर डेयरी जैसे बड़े डेयरी ब्रांड के लिए इस बार मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं, क्योंकि नंदिनी ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का डिस्ट्रीब्यूशन करने वाला कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) विस्तार करने जा रहा है. केएमएफ के प्रबंध निदेशक एमके जगदीश के अनुसार यह फेडरेशन दूध और दही जैसे ताजा डेयरी उत्पादों के साथ दिल्ली तक अपनी पहुंच का विस्तार करने की तैयारी में है.

एमके जगदीश ने बताया है कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया 21 नवंबर को दिल्ली में नंदिनी दूध और दही उत्पाद लॉन्च करेंगे. इसके अलावा 26 नवंबर को बेंगलुरु में इडली और डोसा बैटर की भी पेशकश की जाएगी.

इतना होगा KMF का विस्तार

दरअसल, दिल्ली के डेयरी बाजार पर फिलहाल मदर डेयरी, अमूल, मधुसूदन और नमस्ते इंडिया जैसे ब्रांडों का दबदबा है. वहीं KMF अपने उत्पाद की बिक्री कर्नाटक, महाराष्ट्र (मुंबई, नागपुर, पुणे और सोलापुर), गोवा, हैदराबाद, चेन्नई और केरल में करता है. अगर दिल्ली में इसकी एंट्री होती है तो फेडरेशन उत्तर भारतीय बाजार में प्रवेश करता है तो यहां नंदिनी ब्रांड गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ के अमूल जैसे बड़े ब्रांड के साथ प्रतिस्पर्धा खड़ी हो जाएगी.

ये है पूरा प्लान

बता दें कि हाल ही में KMF ने मांड्या मिल्क यूनियन से दिल्ली तक इंसुलेटेड रोड टैंकरों के माध्यम से दूध के ट्रांसपोर्ट के लिए एक टेंडर जारी किया है. KMF ने एक योजना बनाई है जिसके तहत मांड्या से दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों सहित आसपास के क्षेत्रों में दूध पहुंचाने के लिए 2,190 टैंकरों का उपयोग किया जाएगा. मनीकंट्रोल से फेडरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट किए जाने वाले दूध की दैनिक अनुमानित मात्रा लगभग 1,00,000 किलोग्राम है. ऐसे में 33 केएल टैंकरों के साथ प्रतिदिन तीन टैंकरों की जरूरत रहेगी. 

 KMF के कर्नाटक में 22 हजार गांव

KMF कर्नाटक के 22,000 गांवों में 15 यूनियनों, 24 लाख दूध उत्पादकों और 14,000 सहकारी समितियों के विशाल नेटवर्क से जुड़ा है. यह प्रतिदिन 8.4 मिलियन लीटर दूध प्रोसिडिंग करता है और 65 से अधिक उत्पाद पेश करता है. फेडरेशन किसानों को प्रतिदिन 17 करोड़ रुपये वितरित करता है और 2021-22 में लगभग 19,800 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. केएमएफ सशस्त्र बलों को भी आपूर्ति करता है. यह फेडरेशन मध्य पूर्व, सिंगापुर, भूटान, म्यांमार और अमेरिका जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दूध का निर्यात करता है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News