और बमबाजी से दहला अररिया में लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली – FIRING IN ARARIA

मिंटू राय संवाददाता अररिया

Bihar/अररिया: गोलीबारी और बमबाजी होने से अररिया बार फिर दहल गया. जिले के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बलचन्दा गांव में चोरी का विरोध करने पर अपराधियों ने गोलीबारी की है. किराना दुकानदार के बेटे को गोली लगी है. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली: बताया जाता है कि देर रात करीब एक बजे 15 की संख्या में अपराधी किराना दुकानदार महेंद्र प्रसाद केसरी की दुकान में घुस गए. लुटेरों ने दुकान में लूटपाट शुरू कर दी. दुकानदार के घर के सदस्यों के जब विरोध किया तो अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी और बमबाजी कर दी. इस गोलीबारी में दुकानदार के बेटे अजीत केशरी के दाहिने बाजू में गोली लग गई. गंभीर हालत में उसे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

“करीब 15 की संख्या में अज्ञात अपराधकर्मी दुकान का दरवाजा पीछे से कटर से काटकर प्रवेश कर गए और चोरी की कोशिश करने लगे. जब घर के लोगों ने लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी. जिसमें अजीत केशरी घायल हो गया है. दहशत फैलाने के लिए बमबाजी भी की गई है.”- पीड़ित परिवार

एएसपी के नेतृत्व में जांच शुरू: घटना की सूचना मिलते ही कुर्साकांटा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य को एकत्रित करने में जुटी हुई है. साथ ही डाॅग स्क्वायड टीम की मदद से जांच की जा रही है. डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट की टीम भी घटना के संबंध में तकनीकी अनुसंधान कर रही है. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार और एएसपी रामपुकार सिंह ने देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News