Anil Kumble: अनिल कुंबले के साथ हो रहा फर्जीवाड़ा, सोशल मीडिया पर इस तरह किया जा रहा बदनाम #INA

Anil Kumble: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले साफ सुथरे छवि के लिए जाने जाते हैं. कुंबले को कभी किसी के खिलाफ बयान देते हुए नहीं सुना गया है और ना ही इन चीजों के लिए वे अपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. भारतीय क्रिकेटर्स के बीच उनका सम्मान है और उन्हें एक आदर्श के रुप में देखा जाता है. लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालते हुए उन्होंने अपनी छवि को खराब करने का आरोप लगाया है.
क्या लिखा कुंबले ने?
अनिल कुंबले ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, मेरे ध्यान में आया है कि कुछ सोशल मीडिया अकाउंट मेरी छवि का उपयोग कर मनगढ़ंत चीजें और बयान पोस्ट कर रहे हैं. मैं इन खातों और उनकी सामग्री के साथ किसी भी संबंध से स्पष्ट रूप से इनकार करना चाहता हूं. प्रकाशित बयान मेरे नहीं हैं और किसी भी तरह से मेरी राय को प्रकट नहीं करते. मैं सभी से सतर्क रहने और सोशल मीडिया पर देखी गई हर बात पर विश्वास न करने का आग्रह करता हूं. कृपया किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले उसे जांच परख लें. मेरे आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल मेरे विचारों और बयानों के लिए एकमात्र विश्वसनीय स्रोत हैं.
It has come to my attention that some social media accounts are using my image and attributing fabricated quotes to me. I want to categorically deny any association with these accounts and their content. The statements being circulated are not my views and do not reflect my…
— Anil Kumble (@anilkumble1074) December 16, 2024
क्या हो रहा कुंबले के साथ ?
अनिल कुंबले की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर कई पोस्ट डाले जा रहे हैं जिसमें उन्हें ये कहते हुए दिखाया जा रहा है कि भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को क्यों जिम्मेदार नहीं ठहराया जा रहा है. ये बयान कुंबले का नहीं है और इसीलिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका स्पष्टीकरण दिया है. बता दें कि जब विराट टीम इंडिया के कोच थे तब कुंबले को हेड कोच बनाया गया था लेकिन कोहली के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं थे और इसी वजह से कोहली का नाम लेकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है.
Anil Kumble: I don’t understand why nobody is questioning Virat Kohli. He has been a walking wicket in Tests for the past five years. It’s time for him to pack his bags pic.twitter.com/cPwEzILi9T
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) December 16, 2024
भारत के लीजेंड्री क्रिकेटर्स में से एक
अनिल कुंबले भारत के लिए खेले महानतम खिलाडियों में से एक हैं. भारत की तरफ से वनडे और टेस्ट में सर्वाधिक विकेट उन्हीं के नाम हैं. कुंबले ने 132 टेस्ट में 619 विकेट और 271 वनडे में 337 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: SRH, RCB और GT के विकेटकीपर अगले सीजन मचाएंगे तहलका, अकेले खत्म करते हैं मैच
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.