अररिया के नए एसपी बने अंजनी कुमार।

मिंटू राय संवाददाता अररिया

Bihar अररिया;- बिहार पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है। गृह विभाग ने 62 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, जिनमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।

इस बदलाव के तहत अंजनी कुमार को अररिया का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वे पहले पुलिस अधीक्षक विशेष सुरक्षा दल, पटना के पद पर कार्यरत थे। अररिया के वर्तमान एसपी अमित रंजन का तबादला सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक पद पर किया गया है।

इस फेरबदल में कई अन्य प्रमुख अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। अवकाश कुमार को पटना का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, कुंदन कृष्णन को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अमित कुमार जैन को अपर पुलिस महानिदेशक कमजोर वर्ग के पद पर स्थापित किया गया है, जबकि अमित राज को सुरक्षा विभाग में अपर पुलिस महानिदेशक का प्रभार दिया गया है शालिनी को आतंकवाद निरोधी व्यवस्था और सुरक्षा का संयुक्त प्रभार दिया गया है। राकेश राठी को पूर्णिया क्षेत्र से हटाकर तकनीकी सेवाएं और आर्थिक अपराध इकाई में तैनात किया गया है। राजेश कुमार को मिथिला क्षेत्र से स्थानांतरित करते हुए बिहार मानवाधिकार आयोग, पटना का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।

विनय कुमार को मुख्यालय पटना से हटाकर एसटीएफ और मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पी. कन्नन को अपराध अनुसंधान से हटाकर रेलवे पुलिस का नेतृत्व सौंपा गया है। दलजीत सिंह को डकैती निरोध से हटाकर अपराध अनुसंधान विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
रंजीत कुमार को बिहार विशेष शस्त्र पुलिस में नियुक्त किया गया है, जबकि संजय कुमार को आर्थिक अपराध इकाई में पदस्थापित किया गया है। विकास कुमार को निगरानी इकाई में स्थानांतरित किया गया है। नवीन चंद्र झा को शाहाबाद क्षेत्र से हटाकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना का प्रभार दिया गया है।

बाबूराम को तिरहुत क्षेत्र से हटाकर कार्मिक विभाग में तैनात किया गया है। जयंत कांत को चंपारण क्षेत्र से हटाकर अपराध अनुसंधान विभाग का प्रभार दिया गया है। यह फेरबदल बिहार पुलिस के प्रशासनिक ढांचे को अधिक प्रभावी और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News