शर्मनाक: हिंदू संस्था बनाकर व्यापारी से चौथ वसूली का एक और मामला आया सामने हिस्ट्रीशीटर बना हिंदू संस्था का प्रदेश अध्यक्ष व्यापारी से मांगे पचास हजार रुपए व्यापारी दहशत में न्याय के लिए कमिश्नर से लगाई गुहार

आगरा। पुलिस महकमे के तेजतर्रार कहे जाने वाले पुलिस अधिकारी दीपक कुमार के आगरा पुलिस आयुक्त का चार्ज संभालने के बाद विभिन्न वारदातो मे शामिल जिले के बदमाशो के साथ पुलिस मुठभेड़ होने के बाद एनकाउंटर होने से जिले के जिले के अपराधियों में दहशत का माहौल पुलिस आयुक्त जिले को अपराध मुक्त करने के लिए आए दिन नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं तो वही उनके अधीनस्थ पुलिस आयुक्त के मंसूबों को पलीता लगा रहे हैं शहर में फर्जी रूप से बनाए गए हिंदूवादी संगठनों की आड़ में चौथ वसूली जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कोई कार्यवाही ना होने से अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं व्यापारी वर्ग के दो लोग अपनी समस्या लेकर पुलिस लाइन स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय अपनी जानमाल व न्याय की गुहार लगाने पहुंचे। मामला थाना कमला नगर क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी राजू अग्रवाल व गोविंद सिंघल का है दोनों व्यापारियो ने सयुक्त होकर पुलिस आयुक्त कार्यालय पर पहुंच कर न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि हम दोनों लोगों की खुशबू नमकीन व आशीष मसाले के नाम से बल्केश्वर क्षेत्र मे फैक्ट्री स्थित है। क्षेत्र का ही रहने वाला मनोज अग्रवाल भारतीय हिन्दू सेवा संस्था का प्रदेश अध्यक्ष बताता है जबकि मनोज के ऊपर अनगिनत अपराधिक मुकदमे दर्ज है वह हिस्ट्रीशीटर है आए दिन हमारी फैक्ट्री पर आकर हमसे दबंगई के बल पर चौथ व महीनेदारी की मांग करता है ना देने पर जान से मारने और अंजाम भुगतने की धमकी देता है। हम व्यापारी वर्ग के लोग किसी अनहोनी की आशंका के चलते रूपए दे देते है। ना देने पर अधिकारियों को हमारी फर्जी शिकायत कर हमें परेशान करने की नीयत से आए दिन अधिकारियों को भेज देता है जिसकी शिकायत हमने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दिनांक 26/12/2024 को की थी लेकिन क्षेत्रीय पुलिस द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की गई जिसके चलते मनोज अग्रवाल के हौसले और बुलंद हो गए वह फिर से चौथ मांगने के लिए हमारी फैक्ट्री पर आया और हमे ऐलानिया धमकी देते हुए पचास हजार रुपए की मांग करने लगा। हमने पचास हजार रुपए देने में असमर्थता दिखाई तो हमारी फैक्ट्री में ही काम करने वाले करने कमल दुबे ने मध्यस्थता करते हुए पंद्रह हजार रुपए में बात कराई कमल दुबे मनोज अग्रवाल का पूर्व से ही परिचित था पंद्रह हजार रुपए देने के बाद मनोज अग्रवाल शांत बैठ गया। कुछ दिनों बाद मनोज अग्रवाल फिर से हमारी फैक्ट्री आया और महीनेदारी की मांग करते हुए फिर से रुपए मांगने लगा तब मजबूरी में आकर हमें मनोज अग्रवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत करनी पड़ी क्योंकि मनोज अग्रवाल हिंदू संस्था से जुड़ा और हिस्ट्रीशीटर होने के कारण दबंगई के बल पर बिल्डरों और फैक्ट्री संचालकों से चौथ वसूली और महीनेदारी वसूली का काम करता है न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी और अंजाम भुगतने जैसी धमकियां देता है हिंदू संस्था के नाम पर अधिकारियों को भ्रमित कर फैक्ट्री संचालक और बिल्डरों को धमका कर रूपए ऐंठता है। पुलिस में शिकायत और रुपए न देने के कारण मनोज अग्रवाल अब हमें जान से मारने की ऐलानिया धमकी की दे रहा है जबकि सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दे चुके हैं कि उत्तर प्रदेश को व्यापारी वर्ग के लिए भयमुक्त प्रदेश बनाया जाए और व्यापारियों की हर संभव सुरक्षा की जाए। मनोज अग्रवाल जैसे हिस्ट्रीशीटर हिंदू सेवा संस्थान बनाकर व्यापारी और बिल्डरों से चौथ वसूली कर रहे हैं जिससे व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है अगर पुलिस ऐसे हिस्ट्रीशीटरो और हिंदू सेवा संस्था के नाम पर चौथवसूली और महीनेदारी करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है तो मजबूरन होकर हमें अपना व्यापार बंद कर प्रदेश से पलायन करना पड़ेगा। अब देखना यह होगा कि ऐसे हिस्ट्रीहिस्ट्रीशीटरो और हिंदूवादी संगठनों के नाम पर कब तक अवैध वसूली के खेल पर लगाम कसी जाएगी। अभी कुछ दिन पूर्व ही शहर के कई हिंदूवादी नेता चौथ वसूली में जेल भी जा चुके हैं लेकिन ऐसे लोग हिंदू संगठनों की आड़ में अपनी चौथ वसूली और महीनेदारी को लेकर बाज नहीं आ रहे।
अजीत कुमार कुशवाह