यूपी- गोरखपुर से जुड़ने वाला है एक और एक्सप्रेस-वे, बिहार और बंगाल के लोगों को भी होगा फायदा – INA
उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का जाल तेजी से बिछ रहा है. एक्सप्रेस-वे के फैलते जाल की वजह से लोगों का जीवन बेहद आसान हो गया है. अब लोगों को लंबी दूरी तय करने में कम समय और कम ईंधन लग रहा है. ऐसे ही एक एक्सप्रेस-वे गोरखपुर-सिलीगुड़ी के बीच बनने जा रहा है, इसके बन जाने से 15 घंटे का सफर मात्र 9 घंटे में पूरी हो जाएगा. साथ ही एक्सप्रेस-वे के निर्माण से क्षेत्र के विकास और लोगों की सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी. सबसे ज्यादा फायदा यूपी के गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया जिले को होगा.
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे के निर्माण से ना सिर्फ यूपी के तीन जिलों को फायदा पहुंचेगा बल्कि कई राज्यों को भी इससे फायदा पहुंचेगा. एक्सप्रेस-वे के निर्माण से गोरखपुर-सिलीगुड़ी के बीच की दूरी कम हो जाएगी. ऐसा बताया जा रहा है कि इसके निर्माण से करीब 600 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी. जिससे 15 घंटे के समय में पूरा होने वाला सफर मात्र 9 घंटे में ही पूरा हो जाएगा. एक्सप्रेस-वे तीन राज्य से होकर कुल 519 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.
2028 तक तैयार होगा एक्सप्रेस-वे
इस एक्सप्रेस-वे को पूरा करने की लक्ष्य साल 2028 तक रखा गया है. इसके निर्माण से यूपी के तीन जिलों को भी फायदा मिलेगा, जिसमें गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया जिला शामिल हैं. एक्सप्रेस-वे के निर्माण से लोग बहुत आसानी से एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंच पाएंगे. लोगों का समय, पैसा और ईंधन तीनों की बचत होगी. इस प्रस्ताव के सामने आने के बाद गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया जिले के लोग काफी खुश हैं.
तीन राज्य को होगा फायदा
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के करीब 84.3 किलोमीटर इलाके से होकर गुजरेगा. वहीं, यह बिहार के 416 किलोमीटर इलाके से होकर गुजरेगा और पश्चिम बंगाल से 18.97 किलोमीटर इलाके से होकर गुजरेगा. तीन राज्यों की यात्रा बहुत ही सुगम होगी. वहीं, तीनों राज्यों के लाखों लोगों को इस एक्सप्रेस वे से सीधे तौर पर फायदा होगा.
Source link