Anupamaa Spoiler: अनुज की आखिरी निशानी गिरवी रखेगी अनुपमा, आध्या के मन में फिर बढ़ेगी खटास #INA
Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. 15 साल के लीप के बाद कहानी पूरी तरह से बदल गई है दर्शकों को पसंद भी आ रही हैं. शो में अनुपमा सालों बाद अपनी बेटी आध्या को वापस घर लेकर आ गई है. लेकिन उनकी बेटी उसे अपनी मां नहीं मानती है. शो में कल देखने को मिला था कि आध्या देर रात कृष्ण कुंज से बाहर निकल जाती है और कुछ गुंडे उसे परेशान करते हैं. फिर आध्या को प्रेम बचाता है और घर छोड़ता है. वहीं, दूसरी तरफ अनुपमा अपनी रसोई को लेकर परेशान है और जिगर उसे दुकान खाली करने को कहता है. चलिए जानते हैं आज 29 अक्टूबर के एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा-
अनुपमा तोषू से माफी मांगने को कहेगी
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनु की रसोई का किराया चुकाने के लिए पूरा परिवार परेशान दिखेगा, फिर अंश, माही और परी अनुपमा को किराया भरने के लिए पैसे देंगे यह देख डॉली कुछ कह देती है जिसे सुन अंश शाह हाउस पर बरस पड़ता है. इसके बाद अनुपमा सबको समझाएगी कि वो पैसों का इंजताम कर लेगी. फिर अनुपमा तोषू को रसोई की सभी महिलाओं से माफी मांगने को कहेगी. लेकिन तोषू कहेगा की वो बॉस होकर माफी नहीं मागेगा. फिर लीला अनुपमा से कहेगी की वो तोषू को माफी मांगने के लिए मनवा लेगी.
अनुज की निशानी गिरवी रखेगी अनुपमा
अनु की रसोई को बचाने के लिए अपनुपमा अनुज का दिया लॉकेट गिरवी रखेगी, लेकिन उसे ये सब करता देख आध्या (राही) देख लेगी और फिर वो यही सोचेगी की अनु उससे प्यार नहीं करती हैं, इसलिए लॉकेट में उसकी तस्वीर नहीं है. वहीं अनुज की निशानी को बेचने के चलिए वो परेशान होगा. फिर शो में दिखाया जाएगा कि एक पोस्टमैन कोरियर लेकर आएगा जिसे देखकर अनु सन्न रह जाएगी. इसके अंदर एक बॉक्स होगा जिसमें अनुज ने अनुपमा के लिए लॉकेट और एक चिट्ठी भेजी होगा. चिट्ठी में अनुज ने लिखा होगा की वो जल्दी वापस लौटेगा, ये पढ़कर अनु खुशी से फुले नहीं समाएगी.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: 15 साल बाद अनुज ने भेजा अनुपमा को तोहफा, अपनी मां के खिलाफ चाल चलेगी आध्या
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.