Anupamaa Spoiler: अनुपमा को छोड़ गया अनुज, आध्या का साथ देगा ये शख्स; लीप के बाद आएगा बड़ा ट्विस्ट #INA
Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है. शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं. अब शो की कहानी में एक ऐसा मोड़ आने वाला है, जिसके बारे में शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी. जल्द ही कहानी में 15 साल का लीप आएगा और एपिसोड में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे. शो में अब तक दिखाया गया है कि डिंपी की मौत हो गई है और उसका इल्जा आध्या पर लग जता है. वहीं आध्या के पीछे पुलिस पड़ी है और दूसरी तरफ अनुज मौत के कुएं में गिर जाएगा, उसका भाई ही उसे धोखा देगा. चलिए जानते हैं आज के एपिसोड में क्या होने वाला है.
घर से भाग जाएगी आध्या
डिंपी की मौत से अंश परेशान होगा और तपिश अंश की जिम्मेदारी बा को देकर मुंबई चला जाएगा. वहीं दूसरी तरफ पाखी, डॉली और तोषू आध्या के खिलाफ प्लान बनाएंहे और पुलिस को आशा भवन भुलाएंगे. वहीं अनुपमा कहेगी की आध्या दोषी होगी तो वो खुद उसे जेल भेजेगी. फिर जेल जाने के डर से आध्या आशा भवन से भाग जाएगी और शाह परिवार आध्या को डिंपी का खूनी बना देंगे. वहीं आध्या भागकर एक बस में बैठेगी लेकिन पैसे ना होने की वजह से उतर जाएगी. फिर वह खुद को एक सुनसान रास्ते पर अकेला पाएगी. वह डरी-सहमी रास्ते पर अकेली बढ़ेगी और कुछ बाइकर्स का एक ग्रुप उसके चारों तरफ चक्कर लगाना शुरू कर देगा. तभी एक रहस्यमयी शख्स वहां पहुंचेगा और आध्या को बचाएगा. ये कौन है और इसका क्या रोल होगा ये आगे पता चलेगा. वहीं, आध्या अनुपमा की बातें याद कर फिर एक बार उससे नफरत कर बड़ी होगी.
अनुज की हो जाएगी मौत!
दूसरी ओर शो में अनुज कपाड़िया जो फ्लाइट लेकर देश से बाहर जा रहा होता है उसे अनुपमा के साथ कुछ बुरा होने का एहसास होगा और वो एयरपोर्ट से वापस लौटेगा. तब उसे लगेगा की कोई उसका पीछा कर रहा है. फिर एयरपोर्ट के बाहर अंकुश अपने भाई अनुज से माफी मांगने की नौटंकी करेगा और उसपर जानलेवा हमला करके खाई में धक्का दे देगा. ऐसे में माना जा रहा है कि अनुज की मौत हो जाएगी. अब देखना ये है कि 15 साल के लीप के बाद अनुज शो में नजर आएगा या नहीं. वहीं, अनुपमा की बेटी बड़ी होने के बाद अपनी मां से नफरत करती नजर आएगी.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Update: बेटी को जेल की सलाखों से बचाएगी अनुपमा, अनुज पर उसका भाई ही करेगा जानलेवा हमला
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.