Anupamaa Spoiler: अनुपमा मानेगी बेटी की शर्त, आध्या के कृष्ण कुंज में वापस आने से डरा ये इंसान #INA
Anupamaa Spoiler: अनुपमा में 15 साल के लीप के बाद जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. शो में दिखाया जा रहा है कि अनु को उसकी बेटी आध्या मिल गई है, लेकिन उसने अपना नाम बदलकर राही रख लिया है. अनु उसे अपने साथ अहमदाबाद ले जाने के लिए मनाती है. शुरुआत में तो आध्या नहीं मानती है, लेकिन बाद में आश्रम को बचाने के लिए वो अनुपमा के सामने एक शर्त रखती हैं. वो कहती है कि अनु उसे पैसे दे, ताकि आश्रम के बच्चे बेघर होने से बच जाए, और अगर अनु उसे पैसे नहीं देगी तो वो उसके साथ वापस नहीं जाएगी. वहीं, अनुपमा सोच में पड़ जाती है.
बेटी के आगे मजबूर होगी अनुपमा
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा आध्या की शर्त मान जाएगी और सालों से जमा किए गए 10 लाख रुपये उसे दे देगी. इसके बाद आध्या अनु के साथ कृष्ण कुंज जाने के लिए तैयार हो जाएगी. वहीं, दूसरी तरफ दिखाया जाएगा कि आध्या के वापस आने की खबर के बारे में पता चलते ही डॉली की तबीयत बिगड़ जाएगी और किंजल उसका बीपी चेक करेगी और कहेगी की आग वाले हादसे के बाद से आप बदल गई है. फिर किंजल ये भी कहेगी की आग वाले हादसे के दौरन आप भी मौजूद थी, तो कहीं आपसे कोई गलती तो नहीं हो गई. किंजल की बातें सुनकर डॉली भड़केगी और अजीब तरीके से हरकते करने लगेगी.
बा आध्या को बताएगी अशुभ
दूसरी तरफ राही (आध्या) अनाथालय के बच्चों को छोड़कर जाने के चलते बेहद दुखी होगी और वो रोने भी लगेगी. फिर अनुपमा बच्चों को ये कहेगी कि वो राही से अहमदाबाद आकर कभी भी मिल सकते हैं. वहीं, आध्या के कृष्ण कुंज में वापस आने की खुशी में माही और परी घर को सजाएंगे. फिर जब आध्या घर आएगी तो बा उसे अशुभ कहेगी, जिसके बाद बा और राही के बीच लड़ाई भी देखने को मिलेगी. फिर आध्या घर छोड़कर जाने की बात कहेगी और अनुपमा उसे फिर से मनाएगी. अब आध्या के वापस आने के बाद क्या ट्विस्ट देखना को मिलेगा वहीं, 15 साल पहले आगे के हादसे का राज भी जल्द खुलेगा.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अनुपमा का तर्पण करेगी आध्या, ठुकरा देगी मां का प्यार, सामने आया नया प्रोमो
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.