Anupamaa Spoiler: इस शख्स के पैरों में गिरेगी अनुपमा की बेटी, राही के खिलाफ तोषू-पाखी चलेंगे नई चाल #INA
Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में को लोग इतना पसंद करते हैं कि ये टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 पर बना रहता है. शो में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं.इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और उनकी बेटी राही के बीच दुरिया कम हो रही है. अनू के जेल जाने के बाद राही उससे माफी मांगती है. लेकिन दोनों का साथ देखकर तोषू और पाखी को जलन हो रही है और वो नई चाल चल रहे हैं. दूसरी इनकी जिंदगी में अब एक नया ड्रामा आ गया है चलिए जानते हैं-
राही के खिलाफ तोषू चलेगा नई चाल
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि राही अपनी मां से माफी मांगेगी और खूब रोएगी. अनु उसे माफ कर देगी और गले लगाएगी. वहीं दोनों को साथ देख तोशु-पाखी को जलन होगी और वो राही के खिलाफ नया चाल करने की कोशिश करेंगे. वहीं कही ना कही माही भी इससे परेशान दिखेगी क्योंकि वो प्रेम के चलते राही को पसंद नहीं करती है. दूसरी ओर राही और अनु एक बार फिर से रसोई के काम के लिए एक दूसरे का हाथ मिलाएंगे और घर वाले भी खुश हो जाएंगे.
इस शख्स के पैरों में गिरेगी राही
वहीं शो में देखने को मिलेगा कि अनुपमा और राही दोनों बा को घर वापस लाने जाएंगे. राही बा के पैरों में गिर जाएगी और उनसे अपनी गलती के लिए माफी मांगेगी. दरअसल, जब अनु घर में नहीं थी तो माही-राही की लड़ाई के बीच बा आ जाती है. ऐसे में राही का थप्पड़ गलती से बा को लग जाता है और वो घर से चली जाती हैं. वहीं, ‘अनुपमा’ में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, तोषू राधा को उसके बाप के साथ जाने देगा और फिर राधा का बाप उसे एक औरत को बैच देगा. लेकिन राही-अनु उसे बचाएंगे.
ये भी पढ़ें- दो बच्चों की मां सपना चौधरी ने स्टेज पर किया ऐसा डांस, देखने के लिए टेंट पर चढ़ें पब्लिक
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.