Anupamaa Spoiler: आध्या-प्रेम-माही के बीच दिखेगा लव ट्राएंगल, शाह परिवार को बेघर करेगी अनुपमा #INA

Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं शो में अनुपमा सालों बाद अपनी बेटी आध्या को वापस घर लेकर आ गई है. लेकिन उसकी बेटी उसे अपनी मां नहीं मानती है. शो की कहानी में अपने प्रेम का किरदार ज्यादा नजर आने वाला है. एक तरउ अनुपमा उसे अपनी रसोई की जिम्मेदारी सौंप देगी. वहीं प्रेम औप आध्या की लव स्टोरी भी धीरे-धीरे शुरू हो रही है. लेकिन सिरियल में ट्विस्ट तब आएगा जब ये लव एंगल लव ट्राएंगल बन जाएगा. आज 1 नवंबर के एपिसोड में क्या-क्या नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे, चलिए जानते हैं-

अनुपमा ने प्रेम को सौंपी जिम्मेदारी

अनुपमा में देखने को मिला की अनु की रसोई की जिम्मेदारी अब प्रेम के पास है और वो नया  बावर्ची बन गया है.इसके साथ ही अनुपमा ने प्रेम को  शाह हाउस में रहने के लिए जगह भी दी है. अब अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम के घर में रहने और अनु की रसोई की जिम्मेदारी मिलने पर तोषू और अन्य घरवाले जलने लगेंगे और प्रेम पर नजर रखने की बात करेंगे. वहीं घर वाले प्रेम के घर में रहने से ऐतराज जताएंगे. ऐसे में अनु सभी को घर से बेघर करने कि धमकी देगी. वहीं दूसरी ओर माही को ऐसा लगेगा की प्रेम उसकी वजह से शाह हाउस में रहने आया है. 

आध्या-प्रेम-माही लव ट्राएंगल

शो में आगे दिखाया जाएगा कि माही को गलफहनी हे की प्रेम उसे पसंद करता है. वो मन ही मन प्रेम के साथ जिंदगी बिताने के सपने देखना शुरू करेगी. वहीं दूसरी ओर प्रेम  गाय के सामने बैठकर आध्या कि बुराई करेगा. उसी दौरान आध्या भी वहां पहुंच जाती है और दोनों के बीच फिर से बड़ा झगड़ा हो जाएगा. दोनों की इस लड़ाई और नोक-झोंक को देख तो यही लग रहा है कि इनके बीच जल्द ही प्यार शुरू हो जाएगा. लेकिन माही का बीच में आने कहानी में एख अलग ही ट्विस्ट लेकर आएगा. 

ये भी पढ़ें- Padmini Kolhapure सरेआम ब्रिटेन के राजा संग हुईं क्लोज, होना पड़ा ‘शर्मिंदा’


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science