Anupamaa Twist: राही को प्यार के जाल में फंसाकर सगाई करेगा प्रेम, अनुपमा के सामने खुलेगा असली राज #INA
Anupamaa Twist: टीवी शो अनुपमा जब से 15 साल का लीप दिखाया गया है, हर दिन कुछ ना कुछ ट्विस्ट देखने को मिलता है. शो में अब अनुपमा के नाती-पोतो और बच्चों की कहानी चल रही है. शो में अभी तक दिखाया गया कि प्रेम और राही अनु को एक शादी कॉन्ट्रैक्ट मिलता है और वो दोनों साथ जाते हैं. वहीं, अब प्रेम राही से प्यार का इजहार करेगा. लेकिन अब शो मे धमाका होने वाला है, जब प्रेम का असली चेहरा शाह परिवार के सामने आएगा. उसका असली मकसद कुछ और ही है. चलिए जानते हैं.
राही को फंसाएगा प्रेम
अनुपमा शो में आगे देखने को मिलेगा कि राही शादी में आग को देख डर जाएगी और उसे पैनिक अटैक आएगा. ऐसे में प्रेम उसकी मदद करेगा और उससे प्यार का इजहार करेगा. वो कहेगी कि वो उससे बहुत प्यार करता है. राही भी बिना कुछ सोचे समझे प्रेम के प्यार को कुबूल कर लेगी. फिर प्रेम रोही को अंगूठी पहना देगा और दोनों सगाई कर लेंगे. लेकिन दोनों की मुश्किलें तब बढ़ेगी जब अनु अपने बेटी माही का साथ देगी, क्योंकि माही अनु को बता देगी कि वो प्रेम से प्यार करती है.
अनुपमा की इज्जत मिट्टी में मिलाएगा प्रेम
शो में आगे बड़ा बखेड़ा खड़ा हो जाएगा. आगे देखने को मिलेगा कि प्रेम राही को फंसाएगा और उससे अपने साथ भगाने कि कोशिश करेगा. दरअसल, यहां प्रेम का मकसद कुछ और ही निकलकर आएगा. वो ये सब अनुपमा की इज्जत कैसे नीलाम करनी है, इसके लिए ये चाल चलेगा. वो अनुपमा से बदला लेने आया है, फिर प्रेम अनुपमा को बताएगा कि उसका असली मकसद क्या है.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: राही से प्यार का इजहार करेगा प्रेम, अनुपमा के सामने षड्यंत्र रच माही फेर देगी पानी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.