अपना पंचायत अपना प्रशासन 1.0 एवं 2.0 के अगले चरण के अंतर्गत अपना पंचायत अपना प्रशासन 3.0 का शुभारंभ
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह और उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार के साथ सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में अपना पंचायत अपना प्रशासन 3.0 की बैठक आहूत की गई ।
कार्यक्रम के आरंभ में उप विकास आयुक्त वैशाली द्वारा 1.0 एवं 2.0 की सफलता के बारे में जानकारी दी गई।
अपना पंचायत अपना प्रशासन 3.0 हेतु वैशाली जिला के सभी पंचायतों में दिनांक 8 /3 /25 से 19/ 5/ 25 तक एक दिन के अंतराल पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त शिविर में संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, बीडीओ ,सीओ, अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और कर्मी स्वयं उपस्थित होकर आमजनों से आवेदनों की प्राप्ति करेंगे ।
जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी वरीय पदाधिकारी सभी प्राप्त आवेदनों को एपीएपी 3.0 मार्क करते हुए जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में पीजीआरओ एक्ट के तहत संधारित और सूचीबद्ध किए जाने की अनिवार्यता ,साथ ही शिविर स्थल पर शिविर लगाए जाने में किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित नहीं होने देने की भी हिदायत दी है।
जिला पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के घोषित योजनाओं को बैनर, पोस्टर व विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रचार हेतु भी निर्देशित किया गया है।
साथ ही शिविर की समाप्ति के बाद सभी आवेदनों की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन का भी निवेश दिया है।
जिला पदाधिकारी ने अपना पंचायत अपना प्रशासन 3.0 का पोस्टर भी विमोचित किया।
बैठक में अपर समाहर्ता ,उप विकास आयुक्त ,डीएसपी मुख्यालय , पीजीआरओ,अपर समाहर्ता आपदा, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर एवं सभी वरीय उपसमाहर्ता व जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।