लेखपाल की गलत रिपोर्ट के खिलाफ चंदौली जिलाधिकारी को सौंपा प्रार्थना पत्र
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय तहसील क्षेत्र के ताहीरपुर ग्राम सभा निवासी आरिफ अली ने क्षेत्रीय लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि लेखपाल द्वारा न्यायालय के स्थगन आदेश के विपरीत गलत रिपोर्ट प्रस्तुत कर विपक्षी को लाभ पहुंचाया गया, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।
आरिफ अली ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय तहसील अंतर्गत ताहीरपुर मौजा स्थित आराजी नंबर 7 को लेकर उन्होंने तहसील न्यायालय में दावा प्रस्तुत किया था। न्यायालय ने 26 दिसंबर 2024 को उक्त भूमि पर स्थगन आदेश पारित किया था। इसके बावजूद, क्षेत्रीय लेखपाल ने रिपोर्ट में दर्शाया कि आराजी नंबर 7 पर कोई स्थगन आदेश नहीं है।
प्रार्थी ने बताया कि लेखपाल की इस गलत रिपोर्ट का सहारा लेकर विपक्षी ने न्यायालय के स्थगन आदेश का उल्लंघन करते हुए भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जब प्रार्थी ने पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर मामले की जानकारी दी और संबंधित थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, तो भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया।
प्रार्थी ने अपने प्रार्थना पत्र में लेखपाल की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि गलत रिपोर्ट के कारण न्यायालय के आदेश की अवहेलना हुई और उन्हें आर्थिक एवं मानसिक क्षति झेलनी पड़ी। उन्होंने जिलाधिकारी से लेखपाल के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और न्यायालय के आदेश को प्रभावी बनाने की मांग की है।
प्रकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट होने के बाद अब देखना यह होगा कि जिलाधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।