अररिया CM नीतीश कुमार 22 जनवरी को पहुंचेंगे अररियाः सुंदर धाम मंदिर से प्रगति यात्रा का करेंगे शुरुआत, विकास योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
मिंटू राय संवाददाता अररिया
अररिया में 22 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर पहुंचेंगे। उनकी यात्रा की शुरुआत कुर्साकाटा स्थित ऐतिहासिक सुंदर धाम शिव मंदिर से होगी। महाभारत काल से जुड़े इस मंदिर का विशेष महत्व है। जहां कभी पांडवों को अज्ञातवास मिला था और माता कुंती ने पूजा की थी।
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिली है। हांसा के बेलवा पोखर में सीढ़ी घाट और पीसीसी सड़क का निर्माण तेजी से चल रहा है। छतियौना पंचायत में नलजल योजना के तहत नई टंकी और पाइपलाइन बिछाई जा रही है। हर घर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम स्थल के आसपास पशु शेड का निर्माण भी किया जा रहा है।
सीएम यात्रा के दौरान हांसा और छतियौना में विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मैनापुर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और अंत में समाहरणालय में अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा, जिससे जिलेवासियों को विकास की नई सौगातें मिलेंगी।