अररिया जिला स्थापना दिवस सह मकर संक्रांति महोत्सव 2025 उत्साहपूर्ण वातावरण में हाई स्कूल अररिया के प्रांगण में आयोजित किया गया।
मिंटू राय संवाददाता अररिया
Bihar के अररिया में 35 वाँ अररिया जिला स्थापना दिवस पर आज आयोजित किए गए कार्यक्रम का आगाज प्रातः प्रभात फेरी के साथ हुआ। जिसमें स्थानीय स्कूली बच्चे, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रबुद्धजन शामिल हुए। प्रभात फेरी अररिया हाई स्कूल से प्रांरभ होकर चाँदनी चौक, ए०डी०बी० चौक, आश्रम रोड होते हुए पुनः अररिया हाई स्कूल पहुंच कर समाप्त हुई।
मुख्य समारोह स्थल हाई स्कूल अररिया के प्रांगण में कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गये विकासात्मक प्रदर्शनी का जिला पदाधिकारी, अररिया ररिया अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, अररिया अंजनी कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर माननीय जिला परिषद अध्यक्ष अररिया श्री आफताब अजीम पप्पू एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे। इसके उपरांत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं माननीय जनप्रतिनिधिगण द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का जायजा लिया गया।
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग, बाल संरक्षण इकाई, बाल विकास परियोजना, अल्पसंख्यक कल्याण, श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय, जीविका, विद्युत, निर्वाचन, कृषि, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, जिला आपूर्ति कार्यालय, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, उद्योग विभाग, नगर परिषद, कृषि उत्पाद, आदि विभागों ने अपने स्टॉल लगाए थे।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा समस्त जिले वासियों को जिला स्थापना दिवस सह मकर संक्रांति महोत्सव 2025 की शुभकामनाएं दी गई। इस क्रम प्रकार जिलाधिकारी द्वारा प्रायोजन एवं पालन-पोषण योजना के तहत 14 लाभुकों को स्वीकृति आदेश, 05 दिव्यांगजनों के बीच मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इससे पूर्व समाज कल्याण विभाग के स्टाल पर महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा 05 बच्चियों को बेटी जन्मोत्सव के अवसर पर बेबी किट एवं माताओं को पोषण टोकरी प्रदान किया गया।
नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 06 अभ्यार्थियों को स्टडी टूल किट, डीआरसीसी के माध्यम से 05 छात्र-छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट से संबंधित प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। मुख्य समारोह के उपरांत देर शाम जिला पदाधिकारी अररिया श्री अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार एवं उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के उपरांत जिला पदाधिकारी अररिया द्वारा जिलेवासियों को संबोधित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में उच्च माध्यमिक विद्यालय चंडीपुर पलासी, कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय जयप्रकाश नगर, बालिका उच्च विद्यालय अररिया, जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया, केंद्रीय विद्यालय अररिया, मिथिला पब्लिक स्कूल अररिया, मोहनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया सहित अन्य स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा कई प्रकार के नृत्य की प्रस्तुति दी गई। वहीं जिले के स्थानीय कलाकार एवं बाहर से आए हुए अतिथि कलाकार द्वारा भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जा रही है।
मौके पर अपर समाहर्ता सह जि०लो०शि०नि० पदाधिकारी अररिया, सिविल सर्जन अररिया, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अररिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अररिया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया, सभी वरीय उप समाहर्ता अररिया, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अररिया सहित सभी जिलस्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।