Araria – जिला जज गुंजन पांडेय ने न्यायमण्डल का औचक निरीक्षण कर दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देश
मिंटू राय संवाददाता अररिया।
व्यवहार न्यायलय अररिया के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने सीजेएम डिवीजन से जुड़े न्यायलय कार्यालयों सहित समूचे न्यायमण्डल का औचक निरीक्षण किये।
इस बावत जिला जज श्री पांडेय अपने प्रकोष्ठ से निकल कर सीधे नजारत पहुँचकर वहाँ की विधि व्यवस्था का अवलोकन किये
इसके बाद सीजेएम डिवीजन से जुड़े कई कार्यालयो का भी निरीक्षण कर रेकॉर्ड के रखरखाव आदि की जानकारियां ली।
इसके बाद न्यायधीश श्री पांडेय न्यायमण्डल कैम्पस का भी जायजा लिये। इस क्रम में सबसे पहले वे नवनिर्मित रेकॉर्ड रूम, न्याय वाटिका, डीएलएसए कार्यालय, मध्यस्थता केंद्र रूम, एलएडीसी भवन, हाजत, महिलाओं के बने विशेष कक्ष, साक्षी कक्ष, ई-सेवा केन्द्र, स्टाफ वाहन पार्किंग आदि का निरीक्षण कर जायजा लिये।
औचक निरीक्षण मे जिला जज श्री पांडेय के साथ सीजेएम अमरेन्द्र प्रसाद, अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, एसीजेएम-01 अविनाश कुमार, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट क्रमशः प्रणब कुमार, विकास कुमार, राजन कुमार व संतोष कुमार के अलावा जिला जज सिरिस्तेदार सह प्रशासन प्रभारी श्यामबिहारी सिंह, अमित कुमार आदि उपस्थित दिखे।